कृषि उत्पाद बाजरे के लिए भारत के मानकों को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता, भारत के नेतृत्व में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई

निगरानी संकेतक परिणाम-आधारित, मापनीय और विचारणीय होने चाहिए

कृषि उत्पाद बाजरे के लिए भारत के मानकों को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता, भारत के नेतृत्व में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई

खाद्यान्न श्रेणी में साबुत बाजरे के लिए समूह-मानक विकसित करने में भारत के नेतृत्व की सराहना की गई।

नई दिल्ली। रोम में संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगन (एफएओ) मुख्यालय पर इस सप्ताह हुई एक महत्वपूर्ण तकनीकी बैठक में खाद्यान्न श्रेणी में साबुत बाजरे के लिए समूह-मानक विकसित करने में भारत के नेतृत्व की सराहना की गई। भारत जल्दी ही ताजी हल्दी और ताजी ब्रोकली के मानकों के निर्धारण के लिए भी देशों के समूह के साथ काम करेगा।  

कृषि मंत्रालय के मुताबिक खाद्य पोषण पर समूह-मानक तय करने वाली बहुपक्षी संस्था- कोडेक्स एलिमेंटेरियस (पोषण-तत्व) आयोग की कार्यकारी समिति (सीसीईएक्सईसी) की इटली के रोम में हुई 88वीं बैठक के दौरान बाजरे के मानक पर भारत के नेतृत्व में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समिति की अध्यक्षता भारत कर रहा है। माली, नाइजीरिया और सेनेगल इसमें सह-अध्यक्ष हैं। इससे पहले अप्रैल 2025 में आयोजित अनाज, दलहन और फलियों पर कोडेक्स समिति के 11वें सत्र (सीसीसीपीएल) में इस विषय पर विचार की कसौटियां तय की गयी थीं। भारत, कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग की कार्यकारी समिति का चुनाव हुआ सदस्य है। समिति की बैठक का उद्घाटन एफएओ के उप महानिदेशक और संगठन के कैबिनेट निदेशक गॉडफ्रे मैग्वेन्ज़ी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोग निवारण एवं नियंत्रण के सहायक महानिदेशक डॉ. जेरेमी फरार ने किया।

कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग के अध्यक्ष डॉ. एलन अज़ेगेले, आयोग की सचिव सारा काहिल और सदस्य देशों के अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि बैठक में शामिल थे।  बैठक में ताजा खजूर के नए मानकों पर भारत की अध्यक्षता में किए गए कार्यों की आलोचनात्मक समीक्षा की गई। इन मानकों की इसी वर्ष फरवरी में आयोजित ताजे फलों और सब्जियों पर कोडेक्स समिति के 23वें सत्र में अनुशंसा की गयी थी।

कार्यकारी समिति ने इन मानकों को अंतिम रूप देने में सीसीएफएफवी और भारत के प्रयासों की सराहना की और नवंबर 2025 में होने वाले कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग (सीएसी48) के 48वें सत्र में आगे की मंजूरी के लिए इनका समर्थन किया। भारत ताज़ी हल्दी और ताज़ी ब्रोकली के लिए मानक विकसित करने हेतु नए कार्य प्रस्तावों में सह-अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेगा। भारत ने कोडेक्स रणनीतिक योजना 2026-2031 के निगरानी ढाँचे पर चर्चा में भाग लिया, जहाँ स्मार्ट प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) को सीएसी48 में अनुमोदन के लिए अंतिम रूप दिया गया। भारत ने सिफारिश की कि निगरानी संकेतक परिणाम-आधारित, मापनीय और विचारणीय होने चाहिए। भारत ने भूटान, नेपाल, बंगलादेश, श्रीलंका, तिमोर-लेस्ते आदि जैसे पड़ोसी देशों के लिए अपने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी, जिसे एफएओ द्वारा मान्यता दी गई है। 

Read More सीमा सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, दो संदिग्ध हिरासत में 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प