पावरग्रिड ने जीता SCOPE एमिनेंस अवॉर्ड : पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में किया प्रदान
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न कंपनी
इन नीतियों में कर्मचारियों के लिए लगातार कौशल विकास और नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ नवाचार, समावेशिता और उनके संपूर्ण कल्याण को प्रोत्साहित किया जाता है।
नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, जो भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न कंपनी है, को मानव संसाधन प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित SCOPE एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। पावरग्रिड की ओर से यह सम्मान कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार त्यागी और निदेशक डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) के सचिव के. मोसेस चालई के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
यह पुरस्कार पावरग्रिड की बेहतर मानव संसाधन नीतियों को दर्शाता है, जो कर्मचारियों पर केंद्रित हैं। इन नीतियों में कर्मचारियों के लिए लगातार कौशल विकास और नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ नवाचार, समावेशिता और उनके संपूर्ण कल्याण को प्रोत्साहित किया जाता है।
कंपनी ने अपनी प्रगतिशील नीतियों और तकनीकी विकास के दम पर 31 जुलाई, 2025 तक 286 सब-स्टेशन और 1,80,849 सर्किट किलोमीटर से ज़्यादा ट्रांसमिशन लाइनों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इसके साथ ही पावरग्रिड ने अपनी ट्रांसमिशन प्रणाली की औसत उपलब्धता 99.85% से ज़्यादा बनाए रखी है।

Comment List