शेयर बाजार 77 हजार से अधिक, 23,259.20 अंक पर बंद

हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिसने बाजार को अधिक गिरने नहीं दिया।

शेयर बाजार 77 हजार से अधिक, 23,259.20 अंक पर बंद

बीएसई के छह समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे आईटी 1.50, टेक 1.20, ऊर्जा 0.12, ऑटो 0.04, धातु 0.34 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.27 प्रतिशत गिर गए।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समेत छह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की  पिछले लगातार तीन तेजी की थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 203.28 अंक की गिरावट के साथ 76,490.08 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.95 अंक फिसलकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिसने बाजार को अधिक गिरने नहीं दिया। मिडकैप 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,356.34 अंक और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,239.42 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4129 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2631 में लिवाली जबकि 1360 में बिकवाली हुई वहीं 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही।

बीएसई के छह समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे आईटी 1.50, टेक 1.20, ऊर्जा 0.12, ऑटो 0.04, धातु 0.34 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.27 प्रतिशत गिर गए। वहीं, कमोडिटीज 1.28, हेल्थकेयर 0.77, दूरसंचार 0.58, यूटिलिटीज 1.11, रियल्टी 1.34 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.61 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More बिहार में राजनीतिक गलियारों में चरम पर पोस्टर वॉर : राजद ने नीतीश को लेकर लगाया पोस्टर, लिखा- 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.50, जर्मनी का डैक्स 0.99 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्केई 0.92 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.08 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More हिन्द प्रशांत क्षेत्र में अब न्यूज़ीलैंड भी बनेगा सशक्त साझीदार, मोदी ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक की तेजी के साथ 76,935.41 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 77,079.04 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 76,379.73 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 76,693.36 अंक के मुकाबले 0.27 प्रतिशत उतरकर 76,490.08 अंक रह गया।

Read More अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक

इसी तरह निफ्टी 29 अंक बढ़कर 23,319.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,411.90 अंक के उच्चतम जबकि 23,227.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,290.15 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत फिसलकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा 2.72, इंफ़ोसिस 2.20, विप्रो 1.95, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.73, बजाज फाइनेंस 1.42, टीसीएस 0.94, एचसीएल टेक 0.88, मारुति 0.86, एचडीएफसी बैंक 0.75, टाइटन 0.66, आईटीसी 0.54, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.48, कोटक बैंक 0.43, इंडसइंड बैंक 0.42 और भारती एयरटेल 0.27 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, अल्ट्रासिमको 3.19, पावरग्रिड 2.07, नेस्ले इंडिया 1.74, एक्सिस बैंक 1.16, एनटीपीसी 1.07, टाटा स्टील 0.70, टाटा मोटर्स 0.45, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.41, एशियन पेंट 0.28, एसबीआई 0.27, एलटी 0.26, सन फार्मा 0.20, आईसीआईआई बैंक 0.19, रिलायंस 0.04 और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.02 प्रतिशत मजबूत रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त  एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
राजस्थान सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत पेपर लीक मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान 
शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम : लिखित परीक्षा में 50% से कम अंक आने पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई, पढ़े और क्या-क्या बोले शिक्ष मंत्री मदन दिलावर 
विलायती बाजार की नरमी का दिखा असर, चांदी 500 रुपए और जेवराती सोना 600 रुपए सस्ता 
राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित करती है भाजपा : अपनी गुप्त मंशा को लागू करने की चाल है परिसीमन, स्टालिन ने कहा- राज्य नहीं दें इसकी अनुमति 
राजभवन में बिहार, अरुणाचल और मिजोरम का स्थापना दिवस समारोह : राज्यपाल बागडे ने दी शुभकामनाएं, कहा- विविधता में एकता ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की हमारी संस्कृति 
हरे पेड़ों की कटाई, बे रोकटोक गुजर रहे वाहन