Stock Market Update : शेयर बाजार में घटबढ़, सेंसेक्स 33.49 अंक फिसला

Stock Market Update : शेयर बाजार में घटबढ़, सेंसेक्स 33.49 अंक फिसला

विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफ़ोसिस समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफ़ोसिस समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक फिसलकर 76,456.59 अंक रह गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.65 अंक मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.74 प्रतिशत उछलकर 44,683.83 अंक और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 49,707.00 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3969 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2461 में लिवाली जबकि 1402 में बिकवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी जबकि 22 में गिरावट रही।

बीएसई के पांच समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे एफएमसीजी 0.27, हेल्थकेयर 0.22, बैंकिंग 0.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.04 और धातु समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत गिर गए। वहीं, ऊर्जा 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.42, दूरसंचार 1.93, ऑटो 0.89, कैपिटल गुड्स 1.39, तेल एवं गैस 1.84 और रियल्टी समूह के शेयर 1.04 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल

विदेशी बाजारों में बिकवाली हुई। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.60, जर्मनी का डैक्स 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.04 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.76 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

Read More केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रक व बस की टक्कर : चालक-परिचालक सहित बस में सवार 21 घायल ट्रक व बस की टक्कर : चालक-परिचालक सहित बस में सवार 21 घायल
सूत्रों की मानें तो धौलपुर निवासी बस चालक दयाशंकर शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा व परिचालक राजा पुत्र फरीदा, बस में...
तिल द्वादशी 26 को : जल में तिल डालकर नहाने से हो जाता है तीर्थ स्नान, द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी बड़ा महत्व 
डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता आदेश पर लगाई रोक 
गहलोत को नजर का चश्मा बदल लेना चाहिए, मोदी सरकार के विकास कार्य नहीं दिख रहे : मदन राठौड़
छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक
केवल मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए : डोटासरा
प्रियंका गांधी ने छात्रों की आत्महत्याओं पर व्यक्त की चिंता, यह अत्यंत डरावना