डिश टीवी ने लांच किया वॉचो ओटीटी प्लान ‘वन है तो डन है’
सब्सक्रिप्शन की सुविधा में डिजिटल कंटेंट
डिश टीवी नोर्थ एंड वेस्ट बिजनेस हैड प्रवेग गुप्ता और सर्किल बिजनेस हैड राज सहानी ने बताया कि डिश टीवी अपने प्लान का और विस्तार करेगा, क्योंकि वॉचो को मनोरंजन का एक व्यापक ठिकाना बनाने के लिये और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आने वाले हैं।
जयपुर। अपने ओरिजिनल कंटेंट की सफलता के बाद, वॉचो सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के पैकेज देकर अपनी पेशकश का विस्तार कर रहा है। इससे सब्सक्राइर्ब्स को एक ही सब्सक्रिप्शन की सुविधा में डिजिटल कंटेंट की एक पूरी दुनिया मिल रही है। वॉचो ओटीटी हैड बिराज भादरा ने बताया कि वॉचो द्वारा डिज़्नी हॉटस्टार एजी5, सोनीलिव, लाइन्सगेट प्ले, हंगामा प्ले, होईचोई, क्लिक, एपिकॉन, चौपाल और ओहो गुजराती के ओटीटी कंटेंट को सिंगल लॉग इन और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिये पेश किया जाएगा।
35 आकर्षक वेब सीरीज
इसके अतिरिक्त, सब्सक्राइबर्स 35 आकर्षक वेब सीरीज, स्वैग (यूजीसी कंटेंट) स्नैकेबल शो और वॉचो एक्सक्लूसिव से लेकर लाइव टीवी सहित ओरिजिनल कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे। डिश टीवी नोर्थ एंड वेस्ट बिजनेस हैड प्रवेग गुप्ता और सर्किल बिजनेस हैड राज सहानी ने बताया कि डिश टीवी अपने प्लान का और विस्तार करेगा, क्योंकि वॉचो को मनोरंजन का एक व्यापक ठिकाना बनाने के लिये और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आने वाले हैं।
केबल ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
एक शुरुआती ऑफर (सीमित अवधि के लिये उपलब्ध) के रूप में, डिश टीवीए डी2एच और सिटी केबल ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक महीने के लिए नई सेवा का लाभ उठा सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। एक बार सदस्यता लेने के बाद, यूजर्स के पास ऐप या वेब के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर ओटीटी कंटेंट तक पहुंचने की सुविधा होगी।
आकर्षक सब्सक्रिप्शन पैक्स
सुखप्रीत सिंह कॉरपोरेट हैड. मार्केटिंग डिश टीवी एवं वॉचो डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के अंत तक यह 6 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड की संख्या तक पहुंच गया। चार सब्सक्रिप्शन पैक्स ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किए गए हैं। जबकि कोई भी इन पैक्स को सब्सक्राइब कर सकता है, पूरी तरह से लोडेड वॉचो मैक्स, एक्सक्लूसिव रूप से डिश टीवीए डी2एच और सिटी केबल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Comment List