मालवीय नगर में खुले आम हो रहा है अवैध निर्माण, शिकायत पर निगम उपायुक्त ने की सिर्फ कागजी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं

मालवीय नगर में खुले आम हो रहा है अवैध निर्माण, शिकायत पर निगम उपायुक्त ने की सिर्फ कागजी कार्रवाई

मालवीय नगर जोन के बापू नगर स्थित मंगल मार्ग पर रहने वाले प्रफुल्ल कुमार ने नवज्योति को बताया कि उनका पड़ोसी बिना सेटबैक छोड़े निर्माण करा रहा है।

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के मालवीय नगर इलाके में खुले आम अवैध निर्माण हो रहा है। शिकायत पर उपायुक्त ने केवल कागजी कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं, लेकिन उनके आदेश की कोई पालना नहीं की गई। पीड़ित पड़ोसी शिकायत करते करते थक गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मालवीय नगर जोन के बापू नगर स्थित मंगल मार्ग पर रहने वाले प्रफुल्ल कुमार ने नवज्योति को बताया कि उनका पड़ोसी बिना सेटबैक छोड़े निर्माण करा रहा है। उसको कई बार मना किया, लेकिन निर्माण कार्य जारी है।

इस पर नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई। जिला कलक्टर को भी इस अवैध निर्माण से अवगत कराया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने भी 18 मार्च को इस अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दे दिए, लेकिन नगर निगम के अफसरों ने अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया। हालांकि नगर निगम ने अवैध निर्माण मानते हुए मकान मालिक को तीन नोटिस जरूर थमा दिए। मकान मालिक ने इन नोटिसों की कोई परवाह नहीं की और निर्माण कार्य जारी हैं।

इनका कहना है
प्रारंभिक तौर पर अवैध निर्माण होना पाया गया है। उसे हटाने के लिए निर्माणकर्ता को तीन बार नोटिस दिया जा चुका हैं। उसकी ओर से दिए गए जावाब का परीक्षण करवा का कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
-प्रियवर्त सिंह, उपायुक्त मालवीय नगर जोन, नगर निगम ग्रेटर जयपुर

मेरा प्लॉट केवल 187 गज का है। मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। शिकायत झूंठी है।
-भगवानदास शारदा

Read More गौर-गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती

Related Posts

Post Comment

Comment List