ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बिजली गुल : 2 फ्लोर के बीच में अटकी लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसे
सोसाइटी निवासियों द्वारा बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बहरहाल बिल्डरों की मनमानी और अतिरिक्त शुल्क ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लगातार जारी है जिसके लिए कई मेंटेनेंस कम्पनियों के साथ सोसाइटी निवासियों की झड़प की खबरें आती रही हैं।
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसायटी में अचानक लाइट के जाने से लिफ्ट फ्री फॉल होकर दो फ्लोर के बीच में अटकी गयी। जिसमें तीन लोग 10 से 15 मिनट तक फंसे रहे। सूत्रों के अनुसार लिफ्ट के इंटरकॉम मेंटेनेंस स्टाफ को सूचित करने की कोशिश की गयी लेकिन काफी समय बीत जाने पर नहीं उनको कोई मदद नहीं मिल पायी। लिफ्ट में फंसे लोगों की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लिफ्ट के अंदर तीन लोग 10 से 15 मिनट तक फंसे रहे। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बावजूद बिल्डर और मेंटेनेंस द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे सामने आते रहे हैं। ऐसे में कई बार लिफ्ट हादसे के चलते सोसाइटी निवासियों द्वारा बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है।
वहीं लिफ्ट एक्ट के तहत पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को इस तरह के हादसे की जानकारी दिए जाने के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जिससे ठोस कदम उठाया जा सके, जहां बहुमंजिला इमारतों की सोसाइटियों में रह रहे सैकड़ों परिवारों को लिफ्ट हादसे का डर सताये रहता है । वहां लिफ्ट के संचालन अथवा उसके सुचारू कार्य प्रणाली पर ध्यान दिया जाए, तो किसी भी तरह के लिफ्ट हादसे से बचा जा सकता है। बहरहाल बिल्डरों की मनमानी और अतिरिक्त शुल्क ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लगातार जारी है जिसके लिए कई मेंटेनेंस कम्पनियों के साथ सोसाइटी निवासियों की झड़प की खबरें आती रही हैं। इस मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई बड़ा या ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Comment List