23वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप, विनय प्रताप-आनंदी ने जीते 2-2 गोल्ड
सीनियर मास्टर वर्ग में अमृत सिंह भाटी ने गोल्ड जीता
विनय प्रताप सिंह और आनन्दी सिंह ने 23वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में दो-दो गोल्ड जीत कर अपना परचम लहराया।
जयपुर। विनय प्रताप सिंह और आनन्दी सिंह ने जगतपुरा शूटिंग रेंज पर 23वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में दो-दो गोल्ड जीत कर अपना परचम लहराया। दोनों ने सीनियर और जूनियर वर्ग की डबल ट्रैप स्पधार्ओं में गोल्ड पर निशाना साधा। सीनियर पुरुष वर्ग में अली अमन इलाही ने सिल्वर और हर्षवर्धन सिंह सिसोदिया ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। जूनियर पुरुष वर्ग में उवैस नसीम और मोहम्मद हातिम खान ने क्रमश: सिल्वर और ब्रांज मेडल हासिल किए। सीनियर महिला वर्ग में आनन्दी ने गोल्ड, मानवी सोनी ने सिल्वर और अनुष्का सिंह भाटी ने ब्रांज तथा जूनियर महिला वर्ग में आनन्दी ने गोल्ड, महिका कितावत ने सिल्वर और लालेनथिका राणावत ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।
सीनियर मास्टर वर्ग में अमृत सिंह भाटी ने गोल्ड जीता, जबकि मास्टर वर्ग में सिद्धार्थ सिंह नाथावत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यूथ बॉयज वर्ग में बालादित्य प्रताप सिंह नरूका ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि मोहम्मद अली कमल इस्लाम और सूर्यदेव सिंह राठौड़ ने क्रमश: सिल्वर और ब्रांज मेडल जीते। यूथ गर्ल्स वर्ग में लालेनथिका राणावत ने गोल्ड, मिस्बाह सुल्ताना ने सिल्वर और खादिजा रब्बानी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Comment List