गोवा में होंगे 37वें नेशनल गेम
आईओए बैठक में राजस्थान से शामिल हुए जाखड़
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जाखड़ ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में सभी निर्णय सर्वसम्मति से किए गए। पिछली साधारण सभा की बैठक की मिनिट्स और 2019-2020 और 2020-2021 के आडिट अकाउंट्स के अनुमोदन के साथ ही वर्ष 2022-2023 के पूर्वानुमानित बजट का अनुमोदन किया।
जयपुर। 37वें नेशनल गेम्स इसी साल 23 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक गोवा में आयोजित किए जाएंगे। पीटी उषा की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में ओलंपिक भवन में हुई भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से आरओए के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ शामिल हुए।
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जाखड़ ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में सभी निर्णय सर्वसम्मति से किए गए। पिछली साधारण सभा की बैठक की मिनिट्स और 2019-2020 और 2020-2021 के आडिट अकाउंट्स के अनुमोदन के साथ ही वर्ष 2022-2023 के पूर्वानुमानित बजट का अनुमोदन किया। जाखड़ ने बताया कि बैठक में नेशनल गेम्स की तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा इनको समय पर करवाने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में करने पर भी बैठक चर्चा की गई।
जाखड़ ने आरओए की ओर से किया स्वागत : बैठक के अंत में राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने भारतीय ओलम्पिक संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पी.टी. उषा और संयुक्त सचिव व सीईओ कल्याण चौबे का राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से शॉल औढ़ाकर स्वागत किया।

Comment List