अ.भा. रेलवे टीटी चैंपियनशिप : प. रेलवे ने महिला व दक्षिण पूर्वी रेलवे ने जीता पुरुष टीम स्पर्धा का खिताब
अनुषा-रोनित जीते
पश्चिम रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने रेलवे टेबल टेनिस चैम्पियशिप में क्रमश: महिला वर्ग और पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा के खिताब जीत लिए।
जयपुर। पश्चिम रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेवले संगठन के तत्वाधान में ऑफिसर्स क्लब में आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैम्पियशिप में क्रमश: महिला वर्ग और पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा के खिताब जीत लिए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महिला एकल का खिताब पश्चिम रेलवे की अनुषा कुटंबले ने व पुरुष एकल का खिताब पूर्वी रेलवे के रोनित भंजा ने जीता।
प्रतियोगिता में 20 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ियों ने शिरकत की, जिसमें 13 टीमें पुरुष वर्ग की व 7 टीमें महिला वर्ग की थी। मुख्य अतिथि अमिताभ महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी/अपर महाप्रबंधक, पीके सिंह, अध्यक्ष - उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, अनुज कुमार तायल सचिव-उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ एवं सचिव/महाप्रबन्धक, जितेन्द्र कुमार ओएसडी स्पोर्ट्स, सभी विभागाध्यक्ष एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के कई अधिकारी कर्मचारी व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Comment List