फेडरेशन के निर्देशों के बाद सख्त हुआ राजस्थान एथलेटिक्स संघ, खिलाड़ी डोपिंग में पकड़ा गया तो कोच की भी खैर नहीं

प्रशिक्षकों की जवाबदेही तय होगी

फेडरेशन के निर्देशों के बाद सख्त हुआ राजस्थान एथलेटिक्स संघ, खिलाड़ी डोपिंग में पकड़ा गया तो कोच की भी खैर नहीं

राजस्थान एथलेटिक्स संघ ने खेलों में बढ़ती डोपिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

जयपुर। राजस्थान एथलेटिक्स संघ ने खेलों में बढ़ती डोपिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
 एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के बाद अब सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि उनके कोचों पर भी नजर रखी जाएगी। यदि कोई खिलाड़ी डोपिंग में पकड़ा जाता है, तो उसके कोच पर भी कार्रवाई होगी। राजस्थान एथलेटिक्स संघ के सचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि डोपिंग पर नियंत्रण के लिए फेडरेशन सख्त है और उन्हीं नियमों को हम लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और कोचों को डोपिंग से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसमें सेमिनार और विशेष प्रशिक्षण शिविर शामिल होंगे।

प्रशिक्षकों की जवाबदेही तय होगी
देवनारायण ने कहा कि अब तक डोपिंग के मामलों में सिर्फ खिलाड़ी को ही दोषी ठहराया जाता था, लेकिन अब यदि कोई खिलाड़ी डोपिंग में पकड़ा जाता है, तो उसके कोच को भी जवाबदेह माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कोच का कर्तव्य है कि वह अपने खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन दे और उन्हें प्रतिबंधित दवाओं से दूर रखे। देवनारायण ने कहा कि कोचों की जवाबदेही तय करने के लिए फेडरेशन ने सभी प्रशिक्षकों का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। अब राजस्थान में भी हम राज्यभर में प्रत्येक ग्राउण्ड पर कोचिंग कर रहे प्रशिक्षकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर रहे हैं। 

जागरूकता से होगी रोकथाम
देवनारायण ने कहा कि डोपिंग के मामलों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जिलों में सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जहां विशेषज्ञों द्वारा खिलाड़ी और कोचों को डोपिंग के खतरों, दुष्प्रभावों और खेल पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, प्रशिक्षण शिविरों के दौरान भी एंटी-डोपिंग एजुकेशन को अनिवार्य किया जाएगा।

सख्त जांच और दंड की योजना
उन्होंने कहा कि संघ अब डोपिंग की जांच को और कड़ा करने की योजना बना रहा है। खिलाड़ियों के नियमित डोप टेस्ट किए जाएंगे और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। इसके अलावा यदि किसी कोच की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिसमें निलंबन और प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं।

Read More जयपुर एयरपोर्ट : उड़ान से ठीक पहले यात्री अचानक बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प