विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लैंड को पारी में 23 रनों की बढ़त, जायसवाल के नाबाद अर्द्धशतक से भारत के 2 विकेट पर 75 रन
दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 247 रन बना पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त हासिल की।
ओवल। जैक क्राउली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 247 रन बना पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त हासिल की। खेल समाप्ति तक भारत ने सलामी खब्बू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की मदद से दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे। जायसवाल के साथ आकाश दीप नाबाद 4 रन बना पवेलियन लौटे। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में जायसवाल और केएल राहुल ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई। पारी के 10 वें ओवर में टंग ने राहुल को रूट के हाथों लपकवा भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 7 रन बनाए।
मैच सामप्ति से पूर्व अंतिम ओवर में एटकिंसन ने साई सुदर्शन को पगबाधा कर भारत को दूसरा झटका दिया। सुदर्शन 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन ही बना सके। वही जायसवाल 49 गेंदों में 7 चौको और दो छक्कों की मदद से 51 रन बना नाबाद लौटे। इससे पूर्व भारत ने पहले दिन के 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली में मात्र 224 रन बनाए, फिर इंग्लैंड पारी को 247 रनों में सीमित कर दिया।

Comment List