अंडर-16 में सीकर की बड़ी जीत : जयपुर भी 8 विकेट से जीता, दर्शन, अयान और दक्ष के शतक
जयपुर ने करौली को 8 विकेट से हरा दिया
दर्शन पचार (167) की शतकीय पारी की बदौलत सीकर ने प्रतापगढ़ को 349 रनों के विशाल अन्तर से पराजित किया।
जयपुर। दर्शन पचार (167) की शतकीय पारी की बदौलत सीकर ने प्रतापगढ़ को 349 रनों के विशाल अन्तर से पराजित किया। सीकर के 432/6 के जवाब में प्रतापगढ़ टीम आयुष चौधरी (11 पर 5) के सामने 83 रनों पर सिमट गई। वहीं, जयपुर ने करौली को 8 विकेट से हरा दिया। करौली की पारी को 60 रनों पर समेटने के बाद जयपुर ने 2 विकेट पर 62 रन बना मैच जीत लिया। आज खेले अन्य मैचों में गंगानगर ने सवाईमाधोपुर को 7 विकेट से, भरतपुर ने झालावाड़ को 153 रनों से, बाड़मेर ने बांसवाड़ा को 7 विकेट से, जैसलमेर ने दौसा को 153 रनों से, पाली ने नागौर को 13 रनों से, डूंगरपुर ने बारां को 114 रनों से, उदयपुर ने अलवर को 40 रनों से, बीकानेर ने चित्तौड़ को 152 रनों से, अजमेर ने जोधपुर को 81 रनों से, भीलवाड़ा ने धौलपुर को 41 रनों से, चूरू ने कोटा को 60 रनों से और राजसमन्द ने जालोर को 6 विकेट से शिकस्त दी।
आज खेले मैचों में पाली के अयान नागौरी (110) और बीकानेर के दक्ष सेठी (106) ने भी जहां अपनी टीमों के लिए शतकीय पारियां खेलीं वहीं जैसलमेर के चेतन कुमार (99) एक रन से शतक से चूक गए। सिरोही के रोहन चौधरी (37/6), भीलवाड़ा के अर्णव अग्रवाल (13/6), सीकर के आयुष चौधरी (11/5), भरतपुर के आशीष (21/5) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया।

Comment List