यूएस ओपन : नोवाक जोकोविच की जीत के साथ शुरुआत, बोन्जी ने किया उलटफेर
मेदवेदेव को फ्रांस के बोन्जी ने हराया
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के पहले दौर में उत्साही किशोर लर्नर टिएन को हराकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
न्यूयॉर्क। चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के पहले दौर में उत्साही किशोर लर्नर टिएन को हराकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, 2021 के चैंपियन डेनियल मेदवेदेव पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए। आर्थर ऐश स्टेडियम में सातवीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 19 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी को दो घंटे 25 मिनट में 6-1, 7-6(3), 6-2 से हराया।
मेदवेदेव को फ्रांस के बोन्जी ने हराया :
फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी ने उलटफेर करते हुए 2021 के चैंपियन डेनियल मेदवेदेव को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फ्रांसीसी खिलाड़ी बोन्जी ने पांच सेटों तक चले मैच में रूसी दिग्गज मेदवेदेव को 6-3, 7-5, 6-7(5), 0-6, 6-4 से हराकर सभी को चौंका दिया। बोन्जी ने कुछ हफ्ते पहले विंबलडन में भी मेदवेदेव को हराया था। उन्होंने एक बार फिर रूसी खिलाड़ी को पहले ही दौर में हराकर ग्रैंड स्लैम से बाहर कर दिया।

Comment List