ब्रैडमैन की 78 साल पुरानी कैप 25 लाख में बिकी, कैनबरा के म्यूजियम ने खरीदी बैगी ग्रीन कैप
ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती थी
सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा ऐशेज सीरीज के दौरान पहनी गई बैगी ग्रीन कैप को नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने 438,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में खरीदा है।
सिडनी। सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा 1946-47 की ऐशेज सीरीज के दौरान पहनी गई बैगी ग्रीन कैप को नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने 438,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 25 लाख रुपए) में खरीदा है। कैनबरा के म्यूजियम ने यह बैगी ग्रीन कैप खरीदी, जिसकी आधी कीमत ऑस्ट्रेलिया की केंद्र सरकार ने दी। ब्रैडमैन ने यह टोपी तब पहनी थी, जब उन्होंने 1946-47 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पहली सीरीज थी। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट की यह सीरीज 3-0 से जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया के कला व संस्कृति मंत्री टोनी बर्क ने कहा कि इस टोपी को खरीदकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय इतिहास के एक अहम हिस्से को सुरक्षित कर रहे हैं। आप शायद ही किसी ऐसे ऑस्ट्रेलियाई से मिले हों, जिन्होंने महान डॉनल्ड ब्रैडमैन का नाम न सुना हो, जिन्हें अब तक का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है।

Comment List