दिशा अकादमी ने रॉयल अकादमी को हराया, हर्षित सैनी ने खेली अद्र्धशतकीय पारी
यश खटाना बने मैन ऑफ द मैच
दिशा अकादमी ने 25.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया।
जयपुर। गणपति क्रिकेट ग्राउंड पर दिशा क्रिकेट अकादमी और रॉयल अकादमी के बीच खेले गए मैच में दिशा अकादमी ने रॉयल को पांच विकेट से हराया। रॉयल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ और टीम ने 40 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी जिसमें वेदिका सिंह ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली और उनका साथ चिराग चौहान-16, अस्तित्व पिपलोदा-11 रनों का योगदान दिया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
दिशा अकादमी ने 25.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया। जिसमें हर्षित सैनी ने सर्वाधिक 6 चौको की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली। यश खटाना-34, यशस्वी पारीक-24, अनभव सिंह बांकावत-16 ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। दिशा की ओर से गेंदबाजी में सुमित-यश ने दो-दो विकेट मिले।

Comment List