दलीप ट्रॉफी : सेंट्रल जोन ने बनाए 2 विकेट पर 432 रन, मालेवर दोहरे शतक के करीब

रजत पाटीदार ने जड़ा शतक

दलीप ट्रॉफी : सेंट्रल जोन ने बनाए 2 विकेट पर 432 रन, मालेवर दोहरे शतक के करीब

सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन का विशाल स्कोर बना लिया है।

बेंगलुरु। दानिश मालेवर (नाबाद 198) और रजत पाटीदार (125) की शतकीय पारियों तथा उनके बीच हुई 343 रनों की जर्बदस्त साझेदारी की बदौलत सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। नार्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सेंट्रल जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज चार रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज आयुष पांडेय का विकेट गंवा दिया। उन्हें आकाश चौधरी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रजत पाटीदार ने दानिश मालेवर के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 343 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। 66वें ओवर में फिरोइजम सिंह ने रजत पाटीदार को अंकुर मलिक के हाथों कैच आउट कराकर नार्थ ईस्ट जोन को दूसरी सफलता दिलाई। रजत पाटीदार ने 96 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 125 रनों की पारी खेली। दिन का खेल समाप्त होने के समय सेंट्रल जोन ने 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन बना लिए। दानिश मालेवर 198 और यश राठोर 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मालेवर ने अपनी पारी में 219 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 35 चौके और एक छक्का भी लगाया। नार्थ ईस्ट जोन के लिए आकाश चौधरी और फिरोइजम सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

नार्थ जोन ने बनाए छह विकेट पर 308 :

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नार्थ जोन ने आयुष बदोनी (63) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) की पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 308 रन बना लिए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नार्थ जोन के लिए शुभम खजुरिया और कप्तान अंकित कुमार की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 15वें ओवर में मनीषी ने अंकित कुमार (30) को पगबाधा आउटकर ईस्ट जोन को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद उन्होंने शुभम खजुरिया (26) को भी पगबाधा आउट किया। मनीषी का तीसरा शिकार यश ढुल (39) बने। यश ढुल और आयुष बदोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। मुख्तार हुसैन ने 43वें ओवर में आयुष बदोनी (63) को आउटकर बड़ी सफलता दिलाई। आयुष बदोनी ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। निशांत सिंधु (47) और साहिल लूथरा 19 रन बनाकर आउट हुए। 

Read More बीसीसीआई की बैठक 22 दिसम्बर को : केन्द्रीय अनुबंध में रोहित-विराट का ए+ ग्रेड खतरे में, महिला खिलाड़ियों की घरेलू फीस पर होगी चर्चा  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प