जयपुर में फिडे अंडर-1800 रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट : भारत, अमेरिका और श्रीलंका से 400 से ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे
टूनार्मेंट में 22 राज्यों से लगभग 280 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे
तीन दिवसीय अंडर- 1800 फिडे रेटिंग अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में चार सौ से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
जयपुर। तीन दिवसीय अंडर- 1800 फिडे रेटिंग अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में चार सौ से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें भारत के अलावा अमेरिका और श्रीलंका से भी खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जयेंद्र चतुवेर्दी, अमरीश जोशी और रवि बजाज ने बताया कि इस टूनार्मेंट में 22 राज्यों से लगभग 280 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर अंडमान और निकोबार और भारत के पूर्वी प्रांतों का प्रतिनिधित्व शामिल है।
चतुर्वेदी ने कहा कि यह गुलाबी नगर के लिए गर्व की बात है कि 6 महीने के भीतर ही देश के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी एक बार फिर 11.5 लाख पुरस्कार राशि के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले टूनार्मेंट में लगभग 40 खिलाड़ियों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त की और 60 प्रतिशत पुरस्कार राशि राजस्थान के स्थानीय खिलाड़ियों ने जीती। जेएसडब्ल्यू के हिम्मत सिंह ने बताया कि जयपुरवासी स्वास्थ्य और विशेष रूप से मेंटल हेल्थ से संबंधित हमारी पहलों के प्रति हमेशा से सहयोगी रहे हैं।

Comment List