विनीत मेहता गोल्फ में गिर्राज सिंह बने प्रोफेशनल वर्ग के ग्रॉस विनर, अमेच्योर कैटेगरी का खिताब मनोविराज शेखावत ने जीता
रोहित गोठवाल को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया
रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित दो दिवसीय विनीत मेहता मेमोरियल गोल्फ टूनार्मेंट के प्रोफेशनल कैटेगरी में गिर्राज खड़ाका ग्रॉस विनर रहे।
जयपुर। रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित दो दिवसीय विनीत मेहता मेमोरियल गोल्फ टूनार्मेंट के प्रोफेशनल कैटेगरी में गिर्राज खड़ाका ग्रॉस विनर रहे, जबकि अभ्युदय रावत उपविजेता रहे। अमेच्योर कैटेगरी का खिताब मनोविराज शेखावत ने जीता, जबकि नितेश बन्दावला और रोहित गोठवाल को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया।
समापन में स्व. विनीत मेहता की पत्नी और खुद गोल्फर रहीं मुक्ता मेहता और बेटी दीप्ति मेहता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। क्लब के कैप्टन योगेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल और टूनार्मेंट कमेटी के संयोजक डा. हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे। हैंडीकैप 0-9 कैटेगरी में रुद्र राजेश्वर विजेता और दृशवराज उपविजेता, 10-16 कैटेगरी में मनीष कुमावत (जूनियर) विजेता और अनुरोध सबलावत उपविजेता तथा 17-24 हैंडीकैप कैटेगरी में ओमप्रकाश सारस्वत विजेता और डा. राकेश थापर उपविजेता रहे। बेस्ट सीनियर गोल्फर का खिताब प्रताप सिंह, बेस्ट सुपर सीनियर गोल्फर का एनएस राठौड़ और बेस्ट लेडी गोल्फर का खिताब डा. अंजली जैन ने जीता। नियरेस्ट टू पिन के विजेता अहसास खानिजाऊ, लांगेस्ट ड्राइव के विजेता देवव्रत सिंह, वेटरन लांगेस्ट ड्राइव के विजेता निरंकार सिंह, लेडीज लांगेस्ट ड्राइव की विजेता मोनिषा सामरिया और स्ट्रेटेस्ट ड्राइव के विजेता अर्चित गोयल रहे।

Comment List