गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप : छवि, दिव्यांशी, सुभाष व प्रभव सेमीफाइनल में
दूसरा सेमी फाइनल करीना शशिकुमार और नंदिकाश्री कलाइवनन के बीच खेला जाएगा
छवि सारण, दिव्यांशी जैन, सुभाष चौधरी और प्रभव बाजोरिया ने ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप में अपनी-अपनी कैटेगरी के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। राजस्थान की छवि सारण, दिव्यांशी जैन, सुभाष चौधरी और प्रभव बाजोरिया ने एसएमएस स्टेडियम कोर्ट्स पर खेली जा रही गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप में अपनी-अपनी कैटेगरी के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
छवि सारण ने अंडर-19 गर्ल्स के क्वार्टर फाइनल में याशी जैन को 12-10, 11-6, 11-9 से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला रुद्रा सिंह से होगा। दिव्यांशी जैन ने गर्ल्स अंडर-13 कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिया दलाल को सीधे सेटों में 11-3, 11-3, 11-1 से हरा अंतिम चार में जगह बनाई। सेमी फाइनल में दिव्यांशी का मुकाबला शनाया परसरामपुरिया से होगा।
दूसरा सेमी फाइनल करीना शशिकुमार और नंदिकाश्री कलाइवनन के बीच खेला जाएगा। वहीं, अंडर-13 बॉयज में प्रभव बाजोरिया ने रोहन खुराना को 11-6, 11-8, 11-9 से हरा सेमी फाइनल में कदम रखा। लेकिन इसी कैटेगरी के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के ओम ठाकुर को अभ्युदय अरोड़ा के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में प्रभव की टक्कर शयान समतानी से होगी, जबकि दूसरा सेमी फाइनल आमार्य बजाज और अभ्युदय अरोड़ा के बीच होगा।
अंडर-17 बॉयज में सुभाष चौधरी ने अतीक यादव को 11-7, 11-7, 11-7 से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में सुभाष का मुकाबला दर्शिल परसरामपुरिया से होगा। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा के अनुसार अन्य क्वार्टर फाइनल मैच देर रात तक जारी थे। शुक्रवार को सभी एज कैटेगरी के सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Comment List