गोलाडा ने बनाया सबसे तेज फिफ्टी का रिकार्ड
मात्र 10 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगा बनाए नाबाद 52 रन
गोलाडा ने जयपुर जिला क्रिकेट संघ की सी डिवीजन लीग के एक मैच में मात्र 10 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया, जो दुनिया में किसी भी फॉरमेट की क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक है।
जयपुर। राजस्थान के रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर रामनिवास गोलाडा ने मंगलवार को यहां एक स्थानीय मैच में सबसे तेज अर्द्धशतक का नया विश्व रिकार्ड बना डाला। गोलाडा ने जयपुर जिला क्रिकेट संघ की सी डिवीजन लीग के एक मैच में मात्र 10 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया, जो दुनिया में किसी भी फॉरमेट की क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक है। गोलाडा की इस पारी को अगर वर्ल्ड रिकार्ड माना जाता है तो उन्होंने भारत के ही युवराज सिंह के सबसे तेज अर्द्धशतक के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं गोलाडा ने अपनी 10 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी के दौरान सभी रन चौके और छक्के की मदद से बनाए, जो संभवत: एक नया रिकॉर्ड होगा। गोलाडा ने चार चौके और छह छक्के जमाए।
गोलाडा की पारी से जीती जयपुर स्पोर्ट्स
गोलाडा की इस शानदार पारी के दम पर जयपुर स्पोर्ट्स ने सी डिवीजन लीग मैच में जयपुर क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से पराजित कर दिया। केएल सैनी स्टेडियम पर जयपुर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में आठ विकेट पर 76 रन बनाए। जवाब में जयपुर स्पोर्ट्स ने गोलाडा की तूफानी पारी के दम पर 3.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना जीत हासिल कर ली।
युवराज के नाम है सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकार्ड भारत के युवराज सिंह के नाम है। युवराज ने 2007 में डरबन में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया। युवराज की यह वही तूफानी पारी है, जिसमें स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में उन्होंने छह छक्के लगाए।
Comment List