एचसीएल इंडिया टूर : शौहदी-गोहर के बीच होगा फाइनल, भारत की तन्वी फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबला नूर खफागी से
तन्वी खन्ना सेमी फाइनल मुकाबले में भी पूरी लय में दिखीं
वहीं पुरुष वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल में मोहम्मद गोहर ने पांच सेटों तक चले कड़े संघर्ष में श्रीलंका के रविन्दु लस्करी को 12-10, 9-11, 11-7, 12-14, 11-6 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली।
जयपुर। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत की तन्वी खन्ना ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां एसएमएस स्टेडियम कोर्ट्स पर खेले जा रहे एचसीएल इंडिया टूर स्क्वैश टूनार्मेंट के महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता की मलेशियाई खिलाड़ी मेन्ना वालिद को हरा उलटफेर करने वाली भारतीय खिलाड़ी तन्वी खन्ना सेमी फाइनल मुकाबले में भी पूरी लय में दिखीं। उन्होंने मलेशिया की चौथी वरीयता की गोह झी झुआन को 25 मिनट में ही सीधे सेटों में 11-8, 11-8, 11-4 से पराजित कर फाइनल में कदम रखा। फाइनल में तन्वी का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र की नूर खफागी से होगा।
महिला वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में नूर खफागी ने जापान की अकारी मिरोडिकावा को चार सेटों तक चले संघर्ष में 11-6, 7-11, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 32 मिनट चला। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला मिस्र के शीर्ष वरीयता के यासिन शोहदी और उनके ही हमवतन मोहम्मद गोहर के बीच होगा। यासिन शोहदी ने पहले सेमी फाइनल में अपनी वरीयता के अनुकूल प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के सैफ रेफे को सीधे सेटों में 11-8, 11-7, 11-7 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई।
दोनों के बीच यह मुकाबला 40 मिनट चला। वहीं पुरुष वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल में मोहम्मद गोहर ने पांच सेटों तक चले कड़े संघर्ष में श्रीलंका के रविन्दु लस्करी को 12-10, 9-11, 11-7, 12-14, 11-6 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को दोपहर एक बजे महिला वर्ग का फाइनल होगा, जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल 1.45 बजे से खेला जाएगा। समापन समारोह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुवेर्दी मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में एचसीएल ग्रुप के एवीपी एण्ड ब्रॉड हैड रजत चंदोलिया और स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा भी मौजूद रहेंगी।

Comment List