वेस्ट जोन बॉल बैडमिंटन में मेजबान राजस्थान ने जीते दोनों वर्गों के खिताब
महिला वर्ग का फाइनल राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच ही खेला गया
8वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए।
जयपुर। जोधपुर में संपन्न 8वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 35-29, 35-21 पॉइंट्स से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, महिला वर्ग का फाइनल भी राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच ही खेला गया। राजस्थान की महिलाओं ने 35-27, 35-30 पॉइंट्स से जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। गोवा की टीम दोनों वर्गों में तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चेल्सिया सैनी और पुरुष वर्ग में मिहिर शेखर और अजय चौहान रहे।
बीकानेर बनी यूथ स्टेट की विजेता : बीकानेर ने फाइनल में चूरू को तीन सेटों के मुकाबले में 35-29, 36-34, 35-22 पॉइंट्स से हराकर बालिका वर्ग का खिताब जीता। वहीं बालक वर्ग के फाइनल में बीकानेर ने टोंक को सीधे सेटों में 35-22, 35-29 से हरा खिताबी जीत दर्ज की। बालक वर्ग में करौली और बालिका वर्ग में टोंक तीसरे स्थान पर रही।

Comment List