आई लीग फुटबाल : जायंट किलर आरयूएफसी ने किया एक और बड़ा उलटफेर
रियल कश्मीर को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया
आरयूएफसी की लीग में यह एक और बड़ी जीत है।
जयपुर। जायंट किलर बनकर उभरे राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब (आरयूएफसी) ने विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबाल ग्राउण्ड में आई लीग फुटबाल मुकाबले में लीग की नम्बर दो टीम रियल कश्मीर को 4-0 से रौंदते हुए एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। राजस्थान यूनाइटेड ने इसके साथ ही रियल कश्मीर के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुका दिया। आरयूएफसी की लीग में यह एक और बड़ी जीत है। इससे पहले आरयूएफसी ने अपने होम ग्राउण्ड पर लीग की टॉपर चर्चिल ब्रदर्स गोवा को भी 1-0 से पराजित किया था।
5वें स्थान पर पहुंची आरयूएफसी :
इस जीत के साथ ही आरयूएफसी टीम 16 मैचों में 24 अंकों के साथ लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हार से रियल कश्मीर को खामियाजा उठाना पड़ा। रियल कश्मीर 16 मैचों में 26 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई। चर्चिल ब्रदर्स गोवा 29 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि नामधारी 26 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
कैबरेरा का दमदार प्रदर्शन :
अलायन के गोल से विपक्षी टीम उबर भी नहीं पाई कि दो मिनट बाद ही आरयूएफसी के उरुग्वे के खिलाड़ी मैकोल गैब्रियल कैबरेरा ने गोल दाग लीग की नम्बर दो टीम को स्तब्ध कर दिया। 20 नवम्बर की जर्सी में खेल रहे कैबरेरा ने 32वें मिनट में एक और गोल दाग हॉफ टाइम से पहले ही टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में एक गोल गौतम वीरवानी ने किया।
मंत्री सुरेश रावत रहे मुख्य अतिथि :
मैच के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रीजनल प्रोग्रामर हेड अजय सिंह राठौड़ और आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत गेस्ट आॅफ आॅनर रहे। आरयूएएफसी चेयरमैन केके टांक और डायरेक्टर रोशनी टांक ने अतिथियों का सम्मान किया।
कप्तान अलायन ने दिलाई बढ़त :
राजस्थान यूनाइटेड ने आज खेल की शुरुआत बड़े आक्रामक अन्दाज में की। एक मैच का बैन लगे होने की वजह से श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेल सके कप्तान अलायन ओयारजुन की वापसी से उत्साहित टीम ने पहले हाफ में ही दनादन तीन गोल ठोक डाले। कप्तान अलायन ने 13वें मिनट में गोल कर आरयूएफसी का खाता खोला।
Comment List