आरसीए एडहॉक कमेटी का निर्णय : फिर शुरू हुई प्रदेश के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की पेंशन

39 खिलाड़ियों के खाते में जारी हुई 2 लाख 30 हजार की रकम

आरसीए एडहॉक कमेटी का निर्णय : फिर शुरू हुई प्रदेश के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की पेंशन

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने अपने वादे के मुताबिक राजस्थान के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों को पेंशन फिर से शुरू कर दी।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने अपने वादे के मुताबिक राजस्थान के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों को पेंशन फिर से शुरू कर दी। एडहॉक कमेटी की ओर से पेंशन स्कीम के तहत 39 पूर्व रणजी खिलाड़ियों को कुल 2 लाख 30 हजार रुपए की राशि उनके खाते में जारी की गई। खिलाड़ियों के न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम साढ़े सात हजार रुपए पेंशन दी गई है।  एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने सोमवार को यहां बताया कि राजस्थान के लिए 6 से 15 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों को पांच हजार रुपए और 16 से 24 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को साढ़े सात हजार रुपए मासिक पेंशन शुरू की गई है। जिसकी पहली किश्त आज खिलाड़ियों के खाते में डाल दी गई। एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह के अनुसार 25 से अधिक रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से पेंशन लाभ दिया जा रहा है। 

2016 में शुरू की थी पेंशन :

आरसीए में पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। लेकिन तब ये स्कीम एक साल तक ही चली और नई कार्यकारिणी आने के बाद इसे बन्द कर दिया गया। 

इन्हें मिलेंगे 7500 रुपए :

Read More चैंपियन्स ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा

अमर सिंह नेगी, अनिल परमार, अनुप दवे, दलबीर सिंह, हेमेन्द्र सुराणा, जयदीप माथुर, परविन्दर सिंह, प्रमोद आर्य, शैलेन्द्र कौशिक, तापोष चटर्जी, विवेकभान सिंह। सूर्यवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह और शमशेर सिंह की पत्नी को भी पेंशन लाभ मिलेगा। 

Read More चैंपियंस ट्रॉफी : भारत 44 रन से जीत ‘ग्रुप ए’ में शीर्ष पर रहा, वरुण के चक्रवात में फंसी न्यूजीलैंड टीम

इन्हें मिलेंगे 5000 :

Read More सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी के लिए राजस्थान खेल परिषद करेगी टीम का चयन, कमेटी बनाई

असगर बेग, दीपक महान, दीपक माथुर, हरीश जोशी, जयकुमार शर्मा, जितेन्द्र भटनागर, कौशल देवड़ा, किशन चौधरी, कुलदीप सिंह, लोकेश चतुर्वेदी, लोकेश जैन, महेश शर्मा, मनीष सिंह, मोहन सिंह, नलिन जैन, पियुष पांडे, प्रमोद यादव, शमशेर सिंह, सूर्यवीर सिंह जूनियर, विपिन जोशी, योगेश माथुर, जुल्फिकार अली, सिद्धार्थ जोशी, रजनीकांत त्रिवेदी। 

बीसीसीआई से 28 खिलाड़ियों को पेंशन :

25 से ज्यादा रणजी मैच खेलने वाले करीब ढाई दर्जन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की पेंशन का लाभ मिल रहा है। बीसीसीआई 2003-04 से पूर्व कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वालों को पेंशन दे रहा है, क्योंकि तब मैच फीस काफी कम होती थी। 75 से ज्यादा मैच खेलने वाले राजस्थान के गगन खोड़ा, कैलाश गट्टानी और राहुल कांवट को 52500 रुपए पेंशन मिल रही है।

इन्हें 45 हजार : संजू मुद्कवि (75 मैच), मोहम्मद असलम (72), पी. कृष्णकुमार (70), रोहित झालानी (69), सुमित माथुर (57), पदम शास्त्री (54), सुरेश शास्त्री (53)। 

इन्हें 30 हजार : जाकिर हुसैन (46), विनोद माथुर (41), नजमुल हुसैन (40), प्रदीप सुन्दरम (40), कुलदीप माथुर (39), राजीव राठौड़ (37), अंशु जैन (36), अंजु मुद्कवि (34), डीपी सिंह (33), दीपक जैन (32), विजेन्द्र यादव (30), विलास जोशी (28), अनिल सिन्हा (28), संजय व्यास (28), रतन सिंह (28), अमित असावा (26), शरद जोशी (25)। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सर्द और धूल भरी हवाओं ने गिराया पारा : फिर बढ़ा सर्दी का असर, 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं  सर्द और धूल भरी हवाओं ने गिराया पारा : फिर बढ़ा सर्दी का असर, 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं 
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी एक सप्ताह कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है। अधिकांश...
मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए स्टाफ कमी का मामला सदन में उठा : मंदिरों के विकास पर गोपीचंद ने लगाया सवाल, मंत्री ने दिया जवाब 
अमेरिका ने रोकी यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता, अस्थायी रूप से की निलंबित 
असर खबर का - 34 माह बाद आखिर मदर मिल्क बैंक का खुला ताला, मदर मिल्क बैंक शुरू करने की कवायद हुई शुरू
डेलवॉक्स के पेरिस फैशन वीक लॉन्च में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित हुई रवीना टंडन और राशा थडानी
एमके स्टालिन की लोगों से अपील : जल्दी-जल्दी बच्चे पैदा करो, नहीं तो कम हो जाएगी लोकसभा सीटें; परिसीमन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुद्दे पर भी की बात 
भीनमाल को जोड़ने वाली सड़क विवाद का मुद्दा सदन में उठा : समरजीत सिंह ने दागा सवाल, कहा- 3 विभागों के बीच में फंसी यह सड़क; मंत्री ने दिया जवाब...