T-20 World Semi-Final : सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमें फाइनल, जानिए कब-कब और किसके बीच होंगे सेमीफाइनल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आयोजित करवाया जा रहा टी-20 वर्ल्डकप में सुपर-8 मुकाबलों के बाद चारों टीमें सेमीफाइनल के लिए फाइनल हो गई है।
दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आयोजित करवाया जा रहा टी-20 वर्ल्डकप में सुपर-8 मुकाबलों के बाद चारों टीमें सेमीफाइनल के लिए फाइनल हो गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है।
सेमीफाइनल के मुकाबले
भारत- इंग्लैंड : 27 जून
अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका : 27 जून
आज सुबह खेले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बंगलादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। अफगानिस्तान पहली बार टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
भारत ने यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ खेले तीनों सुपर-8 मुकाबलों में जीत प्राप्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Comment List