आईसीसी टी-20 विश्व कप : अगले साल 7 फरवरी से होगा आगाज, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 फरवरी को होगी
भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो मैच मुंबई में होगा
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होगा। 20 टीमों की इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, इटली सहित अन्य टीमें भाग लेंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुंबई में करेगा और पाकिस्तान से महामुकाबला कोलंबो में होगा। टूर्नामेंट आठ भारतीय और तीन श्रीलंकाई स्थलों पर आयोजित होगा।
मुंबई। अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस वैश्विक टूनार्मेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। भारत इस टूनार्मेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इस टूनार्मेंट का 10वां संस्करण है। टी-20 विश्व कप की शुरूआत सात फरवरी से होगी। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम दिग्गजों की उपस्थिति में जारी किया गया।
आठ स्थलों पर होंगे मैच :
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि टी-20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूनार्मेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूनार्मेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा।
पहली बार इटली लेगा हिस्सा :
पिछले बार की तरह इस बार भी टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ चरण होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें इस चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर आठ चरण में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी। इनमें से दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी जिसके बाद दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
यह टीमें हिस्सा लेंगी :
इस बार जो टीमें इस वैश्विक टूनार्मेंट में खेलेंगी उनमें भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका, बांग्लादेश, इटली, इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं।
भारत-पाक मैच कोलंबो में :
भारत टूनार्मेंट में अपने अभियान की शुरूआत अपने अभियान की शुरूआत अमेरिका के खिलाफ सात फरवरी को करेगा। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और नामीबिया के बीच मैच नई दिल्ली में 12 फरवरी को खेला जाएगा। फिर भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को टूनार्मेंट का महामुकाबला कोलंबो को आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा :
फॉर्मेट को 2024 जैसा ही रखा गया है जिसमें 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर -8 में प्रवेश करेंगी जहां फिर से उन्हें दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। सुपर-8 के ग्रुपों में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो मैच मुंबई में होगा :
यदि भारत ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ता है तो उनके सुपर-8 के तीन मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे। यदि वे अंतिम-4 में पहुंचे तो उनका सेमीफाइनल मुंबई में होगा। ऐसा समझा जा रहा है कि आईसीसी ने कोलंबो या कोलकाता को दूसरे सेमीफाइनल के लिए विकल्प में रखा है जिसका निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई सेमीफाइनल में पहुंच रहा है या नहीं।

Comment List