टी20 विश्व कप के विस्तार पर भी एजीएम में चर्चा संभव, दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर कदम उठाएगा आईसीसी
बढ़ सकती है टीमें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) सिंगापुर में आयोजित होगी।
सिंगापुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) सिंगापुर में आयोजित होगी। इस चार दिवसीय एजीएम के दौरान आईसीसी दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी-20 विश्व कप के विस्तार और नए सदस्यों को स्वीकृति देने जैसे विषयों पर चर्चा करेगा। दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र शुरू हो गया है, ऐसे में दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर चर्चा धन आवंटन और प्रमोशन तथा रेलीगेशन से संबंधित प्रावधानों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में नहीं होगा बदलाव :
यह तय है कि मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और नई प्रणाली संभावित रूप से 2027 के बाद लागू होगी। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और हाल ही में नियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता इस मामले को लेकर गंभीरता से चर्चा करेंगे क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसकी वकालत कर रहे हैं।
बढ़ सकती है टीमें :
इस बात की संभावना नहीं है कि 50 ओवर के विश्व कप में अतिरिक्त टीमें जोड़ी जाए, लेकिन आईसीसी टी-20 विश्व कप में और टीम शामिल करने पर विचार कर सकता है जिससे संभावित रूप से इसमें 24 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।

Comment List