दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से दी शिकस्त 

रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी

दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से दी शिकस्त 

गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 72 ) की अर्द्धशतकीय पारी बदौलत भारत ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया

चेन्नई। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 72 ) की अर्द्धशतकीय पारी बदौलत भारत ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए। भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना जीत हासिल कर ली। 
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 रन पर अभिषेक शर्मा (12) और संजू सैमसन (पांच) के विकेट गंवा दिए। तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। ब्राइडन कार्स ने सूर्यकुमार (12) को आउटकर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद ध्रुव जुरेल 4, हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संकट के समय वॉशिंगटन सुंदर ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। ब्राइडन कार्स  ने सुंदर (26) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल दो और अर्शदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने तिलक वर्मा का बखूबी साथ निभाया। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली। वहीं रवि बिश्नोई पांच गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिए। 


इससे पहले जॉस बटलर ( 45), ब्राइडन कार्स (31) और जेमी स्मिथ (22) की आतिशी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने  भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। फिल सॉल्ट 4 और बेन डकेट तीन रन बनाकर आउट हुए। वरूण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक (13) को आउट किया।  अक्षर पटेल ने बटलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। बटलर ने 30 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए। लियम लिविंगस्टन 13, जेमी स्मिथ 22 और आदिल रशीद 10 रन बनाकर आउट हुए। ब्राइडन कार्स  ने 17 गेंदों में 31 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर 12 और मार्क वुड पांच रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।


शिवम दुबे और रमनदीप भारतीय टी-20 टीम में हुए शामिल

चेन्नई। चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे और रमनदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के शेष मैचों के लिए टीम शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी तीसरे टी-20 मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। नीतीश कुमार साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं।  और उन्हें एसीए जाने की सलाह दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे हैं और बीसीसीई के चिकित्सा दल की निगरानी में हैं। दुबे ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच पारियों में 179.76 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए और 9.31 की इकॉनमी से तीन विकेट चटकाए। 

Read More दूसरा टी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ की सीरीज में 1-1 से बराबरी, भारत को 51 रनों से हराया, घर में सबसे बड़ी हार

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प