भारत को सीरीज में अजेय बढ़त : महज 10 ओवर में ही न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया

सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बैटर

भारत को सीरीज में अजेय बढ़त : महज 10 ओवर में ही न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 10 ओवरों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए।

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 10 ओवरों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (अवि. 68) और सूर्यकुमार यादव (अवि. 57) के मध्य तीसरे विकेट की नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही 2 विकेट पर 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सैमसन ने निराश किया
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत झटके के साथ हुई। लगातार तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (0) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह पहली ही गेंद पर मैट हेनरी का शिकार बन गए । सैमसन इस सीरीज में अब तक सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं। टी-20 विश्व कप से पहले उनका खराब प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।  

ईशान ने मचाई धूम
सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद ईशान किशन ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। किशन ने तीन चौको और दो छक्के लगा 28 रन बनाए। 

पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
 भारत ने 3.1 ओवर में ही 50 रन पूरे कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले टीम ने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में 50 रन बनाए थे। किशन के पवेलियन लौटने के बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अभिषेक के साथ कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया। इस दौरान भारत ने पावरप्ले का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। शुरूआती छह ओवरों में भारत ने इस मैच में दो विकेट पर 94 का स्कोर बनाया। इससे पहले टीम इंडिया ने वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 95/1 रन बनाए थे।

Read More ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस : नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन में 100वीं जीत, स्वियातेक, गॉफ, मेदवेदेव और अल्कराज भी दूसरे राउंड में पहुंचे

सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बैटर
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। वह भारत के लिए युवराज सिंह (12 गेंद) के बाद इस प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। वहीं, किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में महज 14 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले, न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 36 रन के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में ही डेवोन कॉनवे (1) को शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा, जबकि अगले ओवर में रचिन रवींद्र (4) भी उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। 

Read More नंबर 1 अल्काराज, सबालेंका और जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, मेंसिक मांसपेशी में चोट के कारण हटे 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य
म युवाओं के साथ न्याय के लिए कांग्रेस शासन सहित 11 साल पहले जब से यह खेल शुरू हुआ, तब...
ऑन डिमाण्ड वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 33 दोपहिया वाहन जब्त
गणतंत्र दिवस पर दर्शकों के बीच मोदी : हाथ हिलाकर किया दर्शकों का अभिवादन, झलक पाने के लिए कुर्सियों से खड़े हुए लोग
फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा छह साइबर ठग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश में कोयला मालगाड़ी में लगी आग : वैगन से निकलने लगा धुआं, दमकलकर्मियों ने जल्द ही किया काबू
भारत के लोकतंत्र में संविधान की केंद्रीय भूमिका : हर नागरिक का सबसे बड़ा हथियार, राहुल गांधी ने कहा- यह हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच
दरगाह में शाही कव्वाल पार्टी : शान-ओ-शौकत से ख्वाजा के दर पेश किया बसंत, जुलूस शुरू