इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश क्वालीफायर, राजस्थान के डेढ़ दर्जन खिलाड़ी दूसरे दौर में
रिशान जालोरी ने जैत्र धूत को 3-0 से हरा अगले राउण्ड में प्रवेश किया
श्लोक सोमानी, हविश खेतान, सम्यक शाह, ध्रुव सोनी और समर देवरवाल समेत राजस्थान से खिलाड़ियों ने इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश टूनार्मेंट के क्वालिफायर के दूसरे राउण्ड में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। श्लोक सोमानी, हविश खेतान, सम्यक शाह, ध्रुव सोनी और समर देवरवाल समेत राजस्थान डेढ़ दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों ने शुरू हुए गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश टूनार्मेंट के क्वालिफायर के दूसरे राउण्ड में प्रवेश कर लिया। क्वालिफायर के पहले राउण्ड में श्लोक सोमानी ने समवेग सिंह बैद को 3-0 से, हविश खेतान ने दिवित गलुंडिया को 3-0 से, सम्यक शाह ने युवराजदित्य सिंह को 3-1 से, ध्रुव सोनी ने ज्योतिरादित्य प्रधान को 3-0 से और समर देवरवाल ने चिन्मय अग्रवाल को 3-0 से पराजित कर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया।
पहले दिन खेले क्वालिफायर के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में नैतिक बुन्देला ने माधव खण्डेलवाल को 3-0 से, गौरव जैन ने जय मल्होत्रा को 3-0 से, नैविद्य जैन ने शहरयार नफीस को 3-0 से, सिद्धांत मुजार्नी ने ऋदव बैद को 3-0 से, प्रथम चौधरी ने रिधान जैन को 3-0 से, कबीर आर्या ने वीर लायल को 3-0 से, अमय महाजन ने अभय मिर्धा को 3-0 से, अध्रितवर्धन शर्मा ने आर्जव जैन को 3-0, करण मक्कड़ ने निवान को 3-0, विवान सांड ने यशवीर चौधरी को 3-0 से, कीरथ ग्रोवर ने जिन्नी शाह मलानी को 3-0 से, रिशान जालोरी ने जैत्र धूत को 3-0 से हरा अगले राउण्ड में प्रवेश किया। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा के अनुसार क्वालिफायर के दूसरे और तीसरे दौर के मुकाबले 2 और 3 सितम्बर को खेले जाएंगे और 3 सितम्बर को सायं से मुख्य ड्रॉ के मैच शुरू होंगे।

Comment List