भारत की पहली पारी भी 387 पर सिमटी : राहुल का शतक, पंत और जडेजा की शानदार पारी
इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए थे
केएल राहुल (100) के शतक तथा ऋषभ पन्त (74) और रविन्द्र जडेजा (72) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए।
लॉर्ड्स। केएल राहुल (100) के शतक तथा ऋषभ पन्त (74) और रविन्द्र जडेजा (72) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए एक ओवर में दो रन बना लिए थे। जैक क्रॉली 2 और बेन डकेट बिना खाता खोले क्रीज पर थे।
भारत ने आज सुबह विगत दिन के तीन विकेट पर 145 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत को आज पहला झटका रिषभ पन्त के रूप में लगा। पन्त को बेन स्टोक्स ने रन आउट कर पवेलियन लौटाया। पन्त ने 112 गेंदों का सामना करते हुए अपनी 78 रनों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। राहुल ने 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया। रविन्द्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। नीतूश 30 रन बनाकर आउट हुए। रविन्द्र जडेजा का विकेट 376 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद भारत ने 11 रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

Comment List