आईपीएल-2025 : राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से, गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी से रहना होगा सावधान

रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर को परेशानी में डाल सकते हैं राशिद

आईपीएल-2025 : राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से, गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी से रहना होगा सावधान

आईपीएल- 2025 में जब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ़ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी।

अहमदाबाद। आईपीएल- 2025 में जब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ़ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी। अब तक इस आमने-सामने की टक्कर में मुकाबला एकतरफा रहा है, जहां गुजरात ने राजस्थान को 6 में से 5 बार हराया है। हालांकि राजस्थान की इकलौती जीत भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 2023 में आई थी। गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज ही रहे हैं। गुजरात के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर मुकाबले में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अंत तक टिकता रहा है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है।

हसरंगा और तीक्षणा की फिरकी से बचना होगा :

राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा बखूबी अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। तीक्षणा को तीनों फेज में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें से ज्यादातर ओवर वह पावरप्ले में डालते हैं। वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और डेथ ओवर्स (17-20) में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके हैं। दूसरी ओर हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट-टेकिंग विकल्प बने हुए हैं। अब तक आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। दोनों गेंदबाजों ने कुल 11 विकेट लिए हैं।

रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर को परेशानी में डाल सकते हैं राशिद :

Read More आईपीएल-2025 : मुंबई लौटी जीत की पटरी पर, दिल्ली की पहली हार

राशिद ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है और वो उम्मीद करेंगे कि राजस्थान के खिलाफ वो अपनी पुरानी लय दोबारा हासिल करें। रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर, दोनों ही राशिद के खिलाफ पहले भी संघर्ष करते नजर आए हैं। टी-20 में पराग ने राशिद के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, वहीं हेटमायर ने 14 पारियों में 79 रन बनाए हैं और छह बार राशिद के शिकार बने हैं।

Read More सालों से उजाड़ पड़े तीरन्दाजी एरिना में होगी पहली नेशनल इवेंट, पैरा ओलंपियन शीतल और अंतरराष्ट्रीय परिणीत, भजन कौर होंगी आकर्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार बीकानेर - बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान कर सूरत स्टेशन पर सुबह...
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महंगाई पर श्वेत-पत्र जारी करें सरकार : महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन हो गया कठिन, लांबा ने कहा- आंख मूंदे है मोदी सरकार 
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी भाजपा कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भजनलाल सहित दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
गर्मी दिखा रही अपने तीखे तेवर : 45 डिग्री पार पहुंचा तापमान, लू के थपेड़ों से लोग परेशान
वायदा बाजार की नरमी का असर : जेवराती सोना और चांदी सस्ते, जानें क्या है कीमत