आईपीएल-2025 : राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से, गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी से रहना होगा सावधान
रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर को परेशानी में डाल सकते हैं राशिद
आईपीएल- 2025 में जब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ़ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी।
अहमदाबाद। आईपीएल- 2025 में जब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ़ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी। अब तक इस आमने-सामने की टक्कर में मुकाबला एकतरफा रहा है, जहां गुजरात ने राजस्थान को 6 में से 5 बार हराया है। हालांकि राजस्थान की इकलौती जीत भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 2023 में आई थी। गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज ही रहे हैं। गुजरात के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर मुकाबले में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अंत तक टिकता रहा है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है।
हसरंगा और तीक्षणा की फिरकी से बचना होगा :
राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा बखूबी अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। तीक्षणा को तीनों फेज में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें से ज्यादातर ओवर वह पावरप्ले में डालते हैं। वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और डेथ ओवर्स (17-20) में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके हैं। दूसरी ओर हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट-टेकिंग विकल्प बने हुए हैं। अब तक आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। दोनों गेंदबाजों ने कुल 11 विकेट लिए हैं।
रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर को परेशानी में डाल सकते हैं राशिद :
राशिद ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है और वो उम्मीद करेंगे कि राजस्थान के खिलाफ वो अपनी पुरानी लय दोबारा हासिल करें। रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर, दोनों ही राशिद के खिलाफ पहले भी संघर्ष करते नजर आए हैं। टी-20 में पराग ने राशिद के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, वहीं हेटमायर ने 14 पारियों में 79 रन बनाए हैं और छह बार राशिद के शिकार बने हैं।
Comment List