आईपीएल 2025 : साई सुदर्शन और बटलर की मेहनत पर फिरा पानी, गुजरात पर पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस शतक से चूके

तेवतिया 6 रन बना रन आउट हुए

आईपीएल 2025 : साई सुदर्शन और बटलर की मेहनत पर फिरा पानी, गुजरात पर पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस शतक से चूके

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी

अहमदाबाद। श्रेयस अय्यर (नाबाद 97) की धुंआधार फिफ्टी और प्रियांशु आर्य (47) और शशांक सिंह (नाबाद 44) के साथ उनकी उपयोगी साझेदारियों की मदद से पंजाब किंग्स ने मंगलवार को यहां आईपीएल के पांचवे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से पराजित कर दिया। 
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी। 

244 रन का लक्ष्य लेकर उतरी गुजरात के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 5.5 ओवर में 61 रन की अच्छी शुरुआत दी। ग्लेन मैक्सवेल ने गिल को आर्य के हाथों कैच करवा इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद सांई और बटलर रनों की गति को कम नहीं होने दिया। इन दोनों ने स्कोर को 145 रन तक पहुंचा दिया। अर्शदीप ने सुदर्शन को शशांक के हाथों लपकवा गुजरात को दूसरा झटका दिया। सुदर्शन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से बेहतरीन 74 रन बनाए। इसके बाद बटलर और रदरफोर्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ गुजरात का स्कोर 199 कर दिया। यानसेन के बटलर को बोल्ड करते ही  पंजाब के खेमे में खुशी की लहर छा गई। बटलर ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद तेवतिया 6 रन बना रन आउट हुए और अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड कर पंजाब की जीत पक्की कर दी। अ पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर 2 व यानसेन और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। 

गुजरात  की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी।  इससे पूर्व पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैगिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह (5) को बोल्ड कर दिया। प्रभसिमरन 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन ही बना सके। इसके बाद प्रियांश का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आएं। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए मैदान के चारों और अच्छे शाट्स खेले। इस खतरनाक होती जोड़ी को राशिद खान ने जुदा किया जब उन्होंने प्रियांश को साई सुदर्शन के हाथों लपकवा दिया। प्रियांश ने मात्र 23 गेंदों प र 7 चौको और 2 छक्को की मदद से आक्रामक 47 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मात्र 27 गेंदों में 3 चौको और 4 छक्को की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। प्रियांश और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 51  रन जोड़े। इसके बाद साई सुदर्शन ने पारी के 11 वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट ले पंजाब का स्कोर 10.4 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन कर दिया। 

साई ने पहले अजमतुल्लाह (16) को अरशद खान के हाथों लपकवाया और फिर अगली ही गेंद पर खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (0) को पगबाधा आउट कर गुजरात की मैच में वापसी करवाई। इसके बाद सांई किशोर ने अगले ही ओवर में मार्कस स्टाइनिस (20) को अरशद खान के हाथों लपकवा गुजरात को पांचवी सफलता दिलाई। कप्तान श्रेयस अय्यर 32 गेंदों में 3 चौको और 6 छक्को की मदद से 66 रन बना क्रीज पर मौजूद थे। 

Read More आईपीएल : गेंदबाजों के दम पर चेन्नई को 50 रनों से हराया, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत 

Tags: IPL shreyas

Post Comment

Comment List

Latest News

किशोर सागर तालाब में एक साथ 9 कॉर्मोरेंट पक्षी मिले अचेत, 1 की मौत किशोर सागर तालाब में एक साथ 9 कॉर्मोरेंट पक्षी मिले अचेत, 1 की मौत
बोट आॅपरेटर ने रेस्क्यू कर पक्षियों को चिड़ियाघर पहुंचाया
वीर तेजाजी मंदिर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : 16 नक्सलियों के शव बरामद, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद 
अज्ञात लोगों ने तेजाजी मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गहलोत ने कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य, दोषियों की पहचान कर सरकार करें कार्रवाई 
अफगानिस्तान ने ईद-उल-फित्र पर 2 हजार से अधिक कैदियों की रिहाई, सभी कैदियों के थे हल्के मामले
अज्ञात लोगों ने तोड़ी तेजाजी महाराज की मूर्ति : प्रदर्शनकारियों ने सड़क जामकर किया विरोध, बस में भी की तोड़फोड़
राजस्थान दिवस विशेष : गौरवपूर्ण है वीरभूमि राजस्थान का स्थापना दिवस