असर खबर का - अब नहीं अटकेगा गुरुजी का पैसा सरकार ने जारी किया 3.60 करोड़ का बजट
नवज्योति में खबर छपने के अगले ही दिन सरकारी विद्यालयों को जारी हुई स्कूल कम्पोजिट ग्रांट की राशि
प्रदेशभर के शिक्षकों की आवाज बनी नवज्योति
कोटा। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का जेब से लगाया गया पैसा अब नहीं अटकेगा। राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रदेशभर के सभी राजकीय विद्यालयों को कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि जारी कर दी है। कोटा जिले के माध्यमिक व प्रारंभिक को मिलाकर कुल 1094 सरकारी विद्यालयों को 3.60 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। इससे स्कूलों में बिजली-पानी के बिलों का भुगतान, स्टेशनरी खरीद व वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए संस्था प्रधानों व शिक्षकों द्वारा अपनी जेब से खर्च किए गए पैसों का अब पुर्नभरण हो सकेगा।
कोटा के 1094 स्कूलों को मिला 3.60 करोड़ से ज्यादा का बजट
जिला परियोजना समग्र शिक्षा से मिली जानकारी के अनुसार, कोटा जिले के कुल 1094 सरकारी स्कूलों को 3 करोड़ 60 लाख 81 हजार 500 रुपए की कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि जारी कर दी गई है। इसमें माध्यमिक शिक्षा के 329 राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 1 करोड़ 82 लाख 75 हजार 400 रुपए का बजट दिया गया है। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा के 763 स्कूलों को 1 करोड़ 78 लाख 6 हजार 100 रुपए की कम्पोजिट स्कूल ग्रांट स्वीकृत की गई है। बजट मिलने से शिक्षकों को पुर्नभरण किया जा सकेगा।
अब सीबीईओ से स्कूलों को ट्रांसफर होगा बजट
शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार से समग्र शिक्षा को कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि प्राप्त हो चुकी है, जिसे समग्र शिक्षा ने ब्लॉकवाइज स्कूलों को बजट जारी कर सीबीईओ को भिजवा दिया गया है। ऐसे में अब यहां से संबंधित स्कूलों को बजट ट्रांसफर किया जाएगा।
किस ब्लॉक को कितना मिला बजट
माध्यमिक शिक्षा
ब्लॉक बजट
इटावा 23,76,100
खैराबाद 29,38100
कोटा सिटी 55,21,900
लाडपुरा 20,00200
सांगोद 28,13,200
सुल्तानपुर 26,25,900
प्रारंभिक शिक्षा
ब्लॉक बजट
इटावा 32,9,500
खैराबाद 35,89,700
कोटा सिटी 24,84,800
लाडपुरा 28,42,100
सांगोद 31,37,500
सुल्तानपुर 25,42,500
शिक्षक संघ ने नवज्योति का जताया आभार
दैनिक नवज्योति के सराहनीय प्रयास से प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों को वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि स्वीकृत हो गई है। बजट मिलने से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। दैनिक नवज्योति ने समय-समय पर बेबाकी से शिक्षकों व विद्यार्थियों की आवाज उठाता रहा है। इसके लिए शिक्षक संघ रेसटा नवज्योति का आभार जताता है।
-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ रेसटा
इनका कहना है
सरकार ने कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि स्वीकृत कर दी है। समग्र शिक्षा से जिले के सभी राजकीय विद्यालयों को बजट जारी कर दिया गया है।
-योगेश पारीक, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी
हां, कम्पोजिट स्कूल ग्रांट का बजट जारी हो गया है। समग्र शिक्षा ने जिले के सभी ब्लॉक के सीबीईओ को ग्रांट की राशि भेज दी है। अब वहां से स्कूलों को ट्रांसफर की जाएगी।
-रुपेश सिंह, एडीपीसी समग्र शिक्षा
Comment List