जयपुर में होगा जूनियर इंटरनेशनल पोलो मैच, ब्रिटेन का मुकाबला करेंगे जयपुर जूनियर्स
युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच
जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड पर जूनियर अंतरराष्ट्रीय पोलो मुकाबले में ब्रिटेन जूनियर्स और जयपुर जूनियर्स आमने-सामने होंगे। जयपुर टीम की कप्तानी कुलदीप सिंह और ब्रिटेन की विल एमर्सन करेंगे। यह मैच युवाओं में पोलो के प्रति रुचि बढ़ाने और उभरती प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
जयपुर। रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले जूनियर अंतरराष्ट्रीय पोलो मुकाबले में ब्रिटेन जूनियर्स और जयपुर जूनियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को पीपीसी ग्राउण्ड पर अभ्यास में हिस्सा लिया। मेहमान टीम में ब्रिटेन के युवा स्कूली खिलाड़ी शामिल हैं। सिंगापुर में आठ वर्ष की आयु में पोलो खेल की शुरूआत करने वाले कोरी मार्टिन दो बार जूनियर इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें 2025 में सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी चुना गया था। वहीं 16 वर्षीय अथर्व 11 साल की उम्र से पोलो खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड, अर्जेंटीना और सिंगापुर में 2 से 8 गोल के कई टूनार्मेंटों में हिस्सा लिया है। 12 वर्षीय जॉर्ज पोलो परिवार से आते हैं। उनके पिता मेड डॉग पोलो टीम, गार्ड्स पोलो क्लब और विंडसर टीमों के लिए खेल चुके हैं। जॉर्ज अपनी लेमब्रूक स्कूल टीम के कप्तान भी हैं।
जयपुर टीम की कमान कुलदीप के हाथों में :
टीम जयपुर जूनियर्स का नेतृत्व कुलदीप सिंह करेंगे। टीम में उनके साथ अयान अली, हर्षोदय सिंह और आर्यमन सिंह शामिल हैं। दूसरी ओर ग्रेट ब्रिटेन जूनियर्स टीम की कप्तानी विल एमर्सन करेंगे। उनके साथ अथर्व सिंह, कोरी मार्टिन और जॉर्ज फॉल खेलेंगे। जयपुर जूनियर्स के अयान अली अजमेर मेयो कॉलेज के 10वीं कक्षा के छात्र हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के हॉकी और स्क्वैश के खिलाड़ी भी हैं। वहीं 12 वर्षीय आर्यमन सिंह नौसेना पोलो टीम के कप्तान एपी सिंह के बेटे हैं।
युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच :
यह मैच युवा खिलाड़ियों में पोलो के प्रति रुचि बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच देने और खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस मुकाबले को दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए इस वर्ष इसे फिर से आयोजित किया जा रहा है।

Comment List