खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजस्थान ने एक दिन में जीते चार स्वर्ण सहित छह पदक, किसान की बेटी हर्षिता ने साइक्लिंग में जीते दोहरे स्वर्ण
कबड्डी और वॉलीबाल के सेमीफाइनल में
बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ की बेटी हर्षिता जाखड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइक्लिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
जयपुर। बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ की बेटी हर्षिता जाखड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइक्लिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। वहीं हर्षिता के चचेरे भाई आदित्य जाखड़ ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। हर्षिता ने बालिकाओं की 7.5 किलोमीटर स्क्रेच रेस और 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
राजस्थान ने आज चार स्वर्ण पदक और जीत लिए। इसके अलावा एक रजत और एक कांस्य पदक भी आया। हर्षिता के पिता प्रकाश जाखड़ अनूपगढ़ में किसान हैं। उन्होंने बताया कि हर्षिता ने चार साल पहले पटियाला में अपने ताऊ और पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट राकेश जाखड़ से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। राकेश जाखड़ के बेटे और हर्षिता के चचेरे भाई आदित्य जाखड़ ने भी बालकों की एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर परिवार को दोहरी खुशी दी।
इसके अलावा साइक्लिंग स्पर्धा में राजस्थान को और भी सफलता मिली। महावीर ने 10 किलोमीटर स्क्रेच रेस में रजत पदक हासिल किया, जबकि सीताराम ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में राजस्थान के पदकों की संख्या बढ़ाई।
मयंक ने जीता दूसरा गोल्ड :
इस बीच निशानेबाजी में राजस्थान के मयंक चौधरी ने बालकों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता में मयंक का दूसरा गोल्ड है। इससे पूर्व मयंक ने सोमवार को 10 मीटर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। मयंक ने आज 239.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का रजत पदक चंडीगढ़ के धैर्य और कांस्य पदक मध्य प्रदेश के युग प्रताप ने जीता।
कबड्डी और वॉलीबाल के सेमीफाइनल में :
राजस्थान के बालकों ने को मेजबान बिहार को आसानी से 57-37 से हराकर कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में प्रवेश किया। वहीं राजस्थान की बालिका वॉलीबाल टीम ने भी अंतिम चार में जगह बना ली।

Comment List