मनन का शतक, राजीव क्लब ने चम्बल को 1 विकेट से हराया
एक विकेट से पराजित कर दिया
चम्बल स्पोर्ट्स के अक्षय ताखर, पूरव शर्मा और लविश ने दो-दो विकेट लिए।
जयपुर। मनन सिंह की शानदार शतकीय पारी और जगदंबिका पाल की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत राजीव गांधी क्रिकेट क्लब ने केएल सैनी ए डिवीजन लीग के रोमांचक मुकाबले में चम्बल स्पोर्ट्स को एक विकेट से पराजित कर दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चम्बल स्पोर्ट्स ने 236 रन बनाए।
चम्बल के लिए राहुल खंडेलवाल के 66 व हिमान्य भारद्वाज ने 47 रन बनाए। जगदंबिका पाल अटवाल ने 43 रन देकर चार विकेट लिए। आयुष गुर्जर और मनय कटारिया ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। जवाबी पारी में राजीव गांधी क्लब की टीम ने मनन सिंह शेखावत (107) की शतकीय पारी की बदौलत आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 9 विकेट पर 237 रन बना एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मनन सिंह ने 123 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। चम्बल स्पोर्ट्स के अक्षय ताखर, पूरव शर्मा और लविश ने दो-दो विकेट लिए।
Comment List