महिला नेशनल तीरन्दाजी जयपुर में : ओलंपियन भजन, पैरालंपियन शीतल समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी
पहली बार हो रही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता
महिलाओं की राष्ट्रीय रैंकिंग तीरन्दाजी प्रतियोगिता जगतपुरा शूटिंग रेंज में बने तीरन्दाजी एरिना में आयोजित की जाएगी।
जयपुर। महिलाओं की राष्ट्रीय रैंकिंग तीरन्दाजी प्रतियोगिता जगतपुरा शूटिंग रेंज में बने तीरन्दाजी एरिना में आयोजित की जाएगी। ओलंपियन भजन कौर और पैरालंपियन शीतल देवी के साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस आयोजन का आकर्षण होंगी। प्रतियोगिता में देशभर से चार सौ से ज्यादा महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। राजस्थान तीरन्दाजी संघ के महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रतियोगिता के लिए तीरन्दाजी एरिना को तैयार किया गया है।
पहली बार हो रही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता :
राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरन्दाजी एरिना में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीरन्दाजी की ऐसी रेंज संभवत: देशभर में कहीं नहीं है और आने वाले खिलाड़ी जयपुर के इन्फ्रास्ट्रक्चर से परिचित होंगे। हमने पूरी मेहनत कर इसे प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है।
सामान्य वर्ग में खेलेंगी शीतल-पायल :
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पेरिस पैरालंपिक की पदक विजेता शीतल देवी और पैरा तीरन्दाज पायल नाग सामान्य वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे। शीतल के दोनों हाथ नहीं हैं और वह पैर के जरिए कमान खींचकर निशाना साधती हैं, वहीं पायल को दोनों हाथ और पैर नहीं होने पर भी वह मुंह से कमान खींचकर निशाना साधती हैं। पायल ने पिछले दिनों नेशनल गेम्स में शीतल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था।
गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम करेंगे उद्घाटन :
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन और विधायक कैलाश वर्मा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राजस्थान की 35 खिलाड़ी :
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान की करीब 35 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगी। इनमें अंतरराष्ट्रीय तीरन्दाज प्रिया गुर्जर, स्वाति दूधवाल, प्रांजल ठोलिया, पल्लवी चौहान, खुशी कुमावत और माया बिश्नोई भी शामिल हैं।

Comment List