मुश्ताक अली टी-20 में, एमपी 38 रन से जीती
वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 31 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्कों सहित 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने शुभम शर्मा (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
जयपुर। वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 61 रन और 20 पर 6 विकेट) की बदौलत मध्य प्रदेश ने राजकोट में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट में राजस्थान को 38 रनों से पराजित कर दिया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए और फिर राजस्थान पाकी को 19.2 ओवर में 135 रनों पर समेट दिया। वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 31 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्कों सहित 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने शुभम शर्मा (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इससे पहले चंचल राठौड़ और कुलदीप ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ मध्य प्रदेश को शानदार शुरुआत दी। चंचल 33 और कुलदीप 31 रन बनाकर आउट हुए।
राजस्थान की ओर से मानव सुथार ने 15 रन देकर दो और अनिरुद्ध चौधरी ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। अनिकेत चौधरी को एक विकेट मिला। तनवीर उल हक (4 ओवर में 39 रन), कमलेश नागरकोटी (3 ओवर में 44 रन) और राहुल चाहर (4 ओवर में 35 रन) कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। वेंकटेश ने जहां बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन किया वहीं राजस्थान के बल्लेबाजों ने निराश किया। राजस्थान के लिए सलमान खान ने 44 और यश कोठारी ने 36 रन बनाए। राजस्थान के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान अशोक मेनारिया ने 15, केएस राठौड़ 15, कमलेश नागरकोटी 1, अनिरुद्ध चौहान 7, महिपाल लोमरोर 12, अर्जित गुप्ता 1, मानव सुथार 0 और राहुल चाहर एक रन बना आउट हुए।
वेंकटेश अय्यर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर छह विकेट लिए।
Comment List