मुश्ताक अली टी-20 में, एमपी 38 रन से जीती

वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन

मुश्ताक अली टी-20 में, एमपी 38 रन से जीती

वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 31 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्कों सहित 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने शुभम शर्मा (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

जयपुर। वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 61 रन और 20 पर 6 विकेट) की बदौलत मध्य प्रदेश ने राजकोट में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट में राजस्थान को 38 रनों से पराजित कर दिया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए और फिर राजस्थान पाकी को 19.2 ओवर में 135 रनों पर समेट दिया। वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 31 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्कों सहित 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने शुभम शर्मा (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इससे पहले चंचल राठौड़ और कुलदीप ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ मध्य प्रदेश को शानदार शुरुआत दी। चंचल 33 और कुलदीप 31 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान की ओर से मानव सुथार ने 15 रन देकर दो और अनिरुद्ध चौधरी ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। अनिकेत चौधरी को एक विकेट मिला। तनवीर उल हक (4 ओवर में 39 रन), कमलेश नागरकोटी (3 ओवर में 44 रन) और राहुल चाहर (4 ओवर में 35 रन) कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।  वेंकटेश ने जहां बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन किया वहीं राजस्थान के बल्लेबाजों ने निराश किया। राजस्थान के लिए सलमान खान ने 44 और यश कोठारी ने 36 रन बनाए। राजस्थान के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान अशोक मेनारिया ने 15, केएस राठौड़ 15, कमलेश नागरकोटी 1, अनिरुद्ध चौहान 7, महिपाल लोमरोर 12, अर्जित गुप्ता 1, मानव सुथार 0 और राहुल चाहर एक रन बना आउट हुए। 

 

वेंकटेश अय्यर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर छह विकेट लिए। 

Read More अगले आठ साल तक टीम इंडिया का कोई मुकाबला नहीं : विराट

Post Comment

Comment List

Latest News

परीक्षा के इंतजार में मार्च आधा बीता, असमंजस में विद्यार्थी परीक्षा के इंतजार में मार्च आधा बीता, असमंजस में विद्यार्थी
यूनिवर्सिटी हर साल परीक्षाओं का आयोजन करवाने में अनावश्यक देरी कर रही है।
हिन्द प्रशांत क्षेत्र में अब न्यूज़ीलैंड भी बनेगा सशक्त साझीदार, मोदी ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत
राज्यपाल से राजस्थान प्रशासनिक और लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात, राज्यपाल ने राज्य और राष्ट्र विकास के लिए काम करने पर दिया जोर
सात बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर लगाया बगीचा, फलदार पौधो से ग्राम पंचायत बढ़ेगी आय
ट्रम्प रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर पुतिन से करेंगे बात, ट्रम्प ने कहा- रूस के साथ हम काफी अच्छा काम कर रहे हैं
एडवांस रकम देकर बुक करा रहे मवेशियों का भोजन, जिले में गेहूं की बुवाई कम होने से भूसे की किल्लत
राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम के तहत आचरण जांच और अधिभार प्रक्रिया तय, दोषी से ब्याज सहित होगी वसूली