नार्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप : मुख्य ड्रॉ, राजस्थान के 21 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे
गौरवी, इनाया, ओम, फरीद, सुहानी और लावण्या मुख्य ड्रॉ में
राजस्थान की गौरवी अजमेरा और इनाया अन्द्रावी ने अपने मुकाबले जीत राजस्थान स्क्वैश एकेडमी में खेली जा रही नार्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में अंडर-11 गर्ल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।
जयपुर। राजस्थान की गौरवी अजमेरा और इनाया अन्द्रावी ने अपने मुकाबले जीत राजस्थान स्क्वैश एकेडमी में खेली जा रही नार्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में अंडर-11 गर्ल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। राजस्थान के ओम ठाकुर, फरीद अन्द्रावी, सुहानी सोनी और लावण्या सोढानी ने भी मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। सोमवार से शुरू हो रहे टूनार्मेंट के मुख्य ड्रॉ में अब अलग- अलग कैटेगरी में राजस्थान के कुल 21 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। राजस्थान के 15 खिलाड़ी पहले ही अपनी रैंकिंग के आधार पर मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई कर चुके हैं।
टूनार्मेंट की आयोजन समिति की अध्यक्ष सुरभि मिश्रा के अनुसार गर्ल्स अंडर-11 कैटेगरी में राजस्थान की गौरवी अजमेरा ने क्वालिफायर के तीसरे राउण्ड में पुरुश्री जायसवाल को सीधे सेटों में 11-0, 11-0, 11-1 से पराजित किया, वहीं इनाया अन्द्रावी ने गारवी चौधरी को 11-6, 11-2, 11-2 से शिकस्त दे मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
बॉयज अंडर-13 में ओम ठाकुर ने समर देवरवाल को 11-4, 11-5, 11-4 से हराया, वहीं बॉयज अंडर-15 में फरीद अन्द्रावी ने समर्थ अग्रवाल को 11-3, 11-2, 11-2 से शिकस्त दी। गर्ल्स अंडर-15 कैटेगरी में राजस्थान की सुहानी सोनी को त्रिशा शाह के हटने से वॉक ओवर मिल गया, जबकि इसी कैटेगरी में लावण्या सोढानी ने भूमि अग्रवाल को 11-2, 11-2, 11-0 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
राजस्थान के ये खिलाड़ी खेलेंगे मेन ड्रॉ में :
अंडर- 9 गर्ल्स : गौरवी अजमेरा, लक्षाण्या राजावत।
अंडर- 11 गर्ल्स : गौरवी अजमेरा, इनाया अन्द्रावी, नविका सोनी।
अंडर- 13 गर्ल्स : दिव्यांशी जैन, राशि चौधरी।
अंडर- 15 गर्ल्स : गौरी जायसवाल, लावण्या सोढानी।
अंडर- 19 गर्ल्स : याशी जैन।
अंडर-9 बॉयज : अधिराज बाहेती, हार्विन सेठिया, अमय महाजन।
अंडर- 11 बॉयज : वीर श्रृंगी।
अंडर- 13 बॉयज : धैर्य गोगिया, ओम ठाकुर, प्रभव बाजोरिया।
अंडर- 15 बॉयज : फरीद अन्द्रावी।
अंडर- 17 बॉयज : अयान कुच्छल, सुभाष चौधरी।
अंडर- 19 बॉयज : उदित मिश्रा।

Comment List