ओएन दीक्षित जिला बैडमिंटन में एक दिन में हुए 350 मैच, हिमाक्ष ने किया बड़ा उलटफेर
चार खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 21 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी
ओएन दीक्षित मेमोरियल जयपुर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में 350 मैच खेले गए। अंडर-13 में हिमाक्ष ने दूसरे वरीय सिद्धांत सिंह को हराया। अनीश चाहर सहित टॉप सीड आगे बढ़े। अंडर-11 में कई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे। प्रतियोगिता का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों ने किया।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम कोर्ट्स पर शुरू हुई ओएन दीक्षित मेमोरियल जयपुर जिला बैडमिंटन के पहले दिन साढ़े तीन सौ मैच खेले गए। पहले दिन के बड़े उलटफेर में अंडर-13 वर्ग में हिमाक्ष ने दूसरी वरीयता प्राप्त सिद्धांत सिंह को शिकस्त दी। इसके अलावा टॉप सीड अनीश चाहर समेत अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपने मुकाबले जीत अगले राउंड में पहुंच गए।
बॉयज अंडर-11 एकल में सीडेड खिलाड़ी नैतिक बंसल और लक्षित रेवार सहित 16 खिलाड़ी तीसरे राउंड में पहुंच गए, वहीं गर्ल्स अंडर-11 एकल में प्रथम वरीयता प्राप्त राशि सिघल व रूहानी यादव सहित 16 खिलाड़ी प्री क्वार्टर में पहुंचीं। इससे पहले विधायक कालीचरण सराफ, प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) अवधेश कुमार, पूर्व चीफ जस्टिस एनके जैन और आयकर अधिकारी पंकज दीक्षित ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल मेहता और सचिव मनोज दासोत भी मौजूद थे। आयोजन सचिव अतुल गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष अनिल मेहता ने अपनी माताजी की स्मृति में शांति मेहता स्कॉलरशिप की घोषणा की। इसके तहत बालक व बालिका वर्ग में चार खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 21 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Comment List