ओवल टेस्ट : चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म हुआ, हैरी ब्रूक - जो रूट के शतक, इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर
रूट और ब्रूक बने दीवार
भारत और इंग्लैंड के मध्य ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया।
ओवल। भारत और इंग्लैंड के मध्य ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया। इंग्लैंड टीम जीत से 35 रन दूर है जबकि भारत को शृंखला बराबर करने के लिए 4 विकेट चाहिए। 374 रनो का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड टीम ने खेल रोके जाने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ 2 और जैमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड को यहा तक पहुंचाने में जो रूट (105 रन) और हैरी ब्रूक (111 रन) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रूट ने अपने टेस्ट करियर की 39 वीं और ब्रूक ने 10 वां टेस्ट शतक ठोका। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 195 रन जोड़ इंग्लैंड को जीत के मार्ग की ओर अग्रसर कर दिया। इंग्लैंड ने विगत दिन के एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। उस वक्त बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। उनका साथ देने के लिए कप्तान ओली पोप आए थे। इससे पहले शनिवार (तीसरे दिन) को तीसरे सत्र में मोहम्मद सिराज ने करारा झटका दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर जैक क्राउली को बोल्ड किया।
रूट और ब्रूक बने दीवार :
106 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को जो रूट और हैरी ब्रूक का सहारा मिला। दोनों दीवार बनकर डटे रहे और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान हैरी ब्रूक ने 91 गेंदो में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। वह 98 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए जो रूट के साथ 195 रन की साझेदारी निभाई। यह भारत के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रूट और बेयरस्टो ने 2022 में एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 269 रन जोड़े थे।

Comment List