ओवल टेस्ट : मेजबान इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य, आकाशदीप की यादगार पारी, यशस्वी का शतक
आकाशदीप की पारी रही आकर्षण
इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में जैक क्रॉली (14) का विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए थे। उस समय बेन डकेट 34 रन बना क्रीज पर मौजूद थे
लंदन। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (118) की शतकीय पारी और नाइटवाचमैन आकाशदीप (66), रविन्द्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुन्दर (53) के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में जैक क्रॉली (14) का विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए थे। उस समय बेन डकेट 34 रन बना क्रीज पर मौजूद थे।
396 पर सिमटी भारतीय परी
भारत ने आज सुबह विगत दिन के 2 विकेट पर 75 रन से आगे पारी शुरू की। यशस्वी और आकाश दीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ टीम के मजबूत स्कोर का आधार रखा। भारतीय टीम दूसरी पारी में 396 रन पर आॅलआउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 चौके और 6 छक्के के सहारे 53 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 14 चौके और 2 छक्के जमाते हुए 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आकाश दीप ने 66 और रवींद्र जडेजा ने 53 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
जोश टंग का पंजा
इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने 125 रन देकर 5 विकेट झटके। गस एटकिंसन को 3 और जिमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले।
आकाशदीप की पारी रही आकर्षण
तीसरे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के बीच चौथे विकेट के लिए बनी शतकीय साझेदारी रही। आकाश दीप 2011 के बाद पहले भारतीय नाइट वॉचमैन बने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर 50 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले अमित मिश्रा ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे।

Comment List