राजस्थान को पहली बार मिली है खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष
केन्द्रीय खेलमंत्री को-चेयरपर्सन, राज्य के खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कमेटी में शामिल
भजनलाल शर्मा जयपुर में नवम्बर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ऑर्गनाइजिंग/ कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन होंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में नवम्बर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ऑर्गनाइजिंग/ कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन होंगे। केन्द्रीय खेलमंत्री को कमेटी का को-चेयरपर्सन बनाया जाएगा, जबकि राज्य के खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी ऑर्गनाइजिंग कमेटी में शामिल होंगे। राज्य सरकार के खेल सचिव कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। यह समिति कार्यकारी समिति सहित सभी संबद्ध पक्षों को दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। समिति के अध्यक्ष किसी भी अधिकारी, विशेषज्ञ, सलाहकार या प्रख्यात व्यक्ति को समिति में शामिल कर सकते हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी पहली बार राजस्थान को सौंपी गई है। राजस्थान के इतिहास में यह सबसे बड़ा बहु खेल आयोजन होगा, जिसमें छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेंगे।
खेलों की मेजबानी मिलने के साथ ही राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय खेलमंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. शोभित जैन की ओर से भेजे पत्र के बाद विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।
सीनियर ऑफिसर संभालेंगे फंक्शनल एरिया :
खेल आयोजन के दौरान प्रशासनिक, तकनीकी, सुरक्षा, आवास, परिवहन और अन्य कार्य क्षेत्रों की जिम्मेदारी राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। साथ ही अन्य अधिकारी उनका सहयोग करेंगे। साई की ओर से प्रत्येक फंक्शनल एरिया के लिए अलग नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही खेलों के तकनीकी प्रबंधन हेतु साई की ओर से गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) का गठन किया जाएगा। यह समिति संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों के सहयोग से प्रतियोगिता के तकनीकी पहलुओं की निगरानी करेगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी कार्यकारी समिति :
कार्यकारी समिति का नेतृत्व राज्य के मुख्य सचिव करेंगे और भारत सरकार के खेल सचिव इसके सह-अध्यक्ष होंगे। यह समिति खेलों के सुचारू संचालन और विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी निभाएगी।
6000 से अधिक खिलाड़ियों की उम्मीद :
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में देशभर से 6000 से अधिक खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। विभिन्न समितियों का गठन यह सुनिश्चित करेगा कि आयोजन पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से हो। इस आयोजन से न केवल राजस्थान का स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, बल्कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान भी मिलेगी।
समिति के कार्यक्षेत्र :
1) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के संचालन की निगरानी व पर्यवेक्षण।
2) कार्यान्वयन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना।
3) आयोजन स्थलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की निगरानी।
4) संबंधित परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखना।
5) आयोजन/संयोजन समिति को समय-समय पर कार्यों की जानकारी देना।
6) खेल सचिवालय को कार्यक्रम प्रबंधन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करना।
7) कार्यकारी समिति की बैठक कम से कम माह में एक बार आयोजित करना।

Comment List