Rajasthan Premier League: लेकसिटी वॉरियर्स की जीत में चमके प्रद्युम्न और अर्जित गुप्ता
उदयपुर लेकसिटी की ओर से प्रद्युम्न पारीक सबसे सफल गेंदबाज रहे
उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स ने सोमवार को जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में जांबाज कोटा चैलेंजर्स को छह विकेट से हरा दिया।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। प्रद्युम्न पारीक की शानदार गेंदबाजी (29 पर 4 विकेट) के बाद अर्जित गुप्ता (नाबाद 65) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स ने सोमवार को जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में जांबाज कोटा चैलेंजर्स को छह विकेट से पराजित कर दिया। कोटा से मिले 134 रनों के लक्ष्य को उदयपुर ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन बना हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जांबाज कोटा की टीम उदयपुर की सटीक गेंदबाजी के समक्ष निर्धारित 20 ओवर में 133 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी। कोटा के लिए रजत छपरबाल ने 32 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों सहित सर्वाधिक 40 रन बनाए। अमित गौतम ने 16 गेंदों पर 3 चौकों सहित 16, दीपक हूडा ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 और करण सिंह ने 11 गेंदों पर 1 चौका और एक छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए। अजीम अख्तर 22 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बना अविजित रहे। इनके अलावा रजत चौधरी 2, हितेश पटेल 6 और सौरभ चौधरी 9 रन बना आउट हुए।
उदयपुर लेकसिटी की ओर से प्रद्युम्न पारीक सबसे सफल गेंदबाज रहे। प्रद्युम्न ने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि चन्द्रपाल सिंह को एक सफलता मिली। जवाबी पारी में उदयपुर की शुरुआत निराशाजनक रही। उदयपुर ने सलामी बल्लेबाज यश कोठारी (4) और आदित्य गढ़वाल (शून्य) के विकेट मात्र 12 रनों पर गंवा दिए। ऐसे में मनेन्दर सिंह और अर्जित गुप्ता ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़ उदयपुर पारी को जमाने का प्रयास किया लेकिन रजत चौधरी ने मनेन्दर सिंह को आउट कर उदयपुर को तीसरा झटका दिया। मनेन्दर 31 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के सहित 35 रन बनाकर आउट हुए।
उदयपुर की टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि हिमांशु नेहरा ने चन्द्रपाल सिंह (2) को भी पवेलियन लौटा दिया। पहले 70 और फिर 73 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगने के बाद अर्जित गुप्ता और राहुल तोमर ने उदयपुर की ओर से मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर खेलते हुए फिर कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। अर्जित गुप्ता ने 45 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के सहित 65 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं राहुल तोमर 21 गेंदों पर दो चौके सहित 25 रन बना अविजित लौटे। कोटा की ओर से हिमांशु नेहरा ने 7 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं एक सफलता रजत चौधरी को मिली।

Comment List