राजस्थान ने नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई किया
3 विकेट पर 141 रन बनाए
शिफॉन खान व आराध्य अग्रवाल की पारियों की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक के खिलाफ तीन दिवसीय मैच ड्रॉ खेल विजयवाड़ा में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। शिफॉन खान (नाबाद 78 रन) व आराध्य अग्रवाल (नाबाद 20 रन) की पारियों की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक के खिलाफ तीन दिवसीय मैच ड्रॉ खेल विजयवाड़ा में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। राजस्थान प्री क्वार्टर फाइनल में 3-6 जनवरी तक आनंद (गुजरात) में बंगाल से भिडेगा।
यहां की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में 10 से 13 जनवरी तक महाराष्ट्र से नाडियाड में भिड़ेगी पहली पारी में 116 रन की बढ़त लेने के बाद कर्नाटक ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 209 रन बना पारी घोषित कर राजस्थान को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया। अन्वय द्रविड़ ने नाबाद 68 रन बनाए। राजस्थान ने खेल समाप्ति तक 3 विकेट पर 141 रन बनाए।
Comment List