राजस्थान रैंकिंग बैडमिंटन टूनार्मेंट, वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दूसरे दौर में पहुंचे
तक्ष भाटी ने दिनेश चौधरी को 21-12, 21-16 से हराया
राजस्थान रैंकिंग बैडमिंटन टूनार्मेंट में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने - अपने मुकाबले जीत अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। गुलाबी नगर के एसएमएस स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में आरंभ हुए राजस्थान रैंकिंग बैडमिंटन टूनार्मेंट में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने - अपने मुकाबले जीत अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
पुरुषों के एकल वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त मनीष फोगाट ने उदयपुर के मोहित कुमावत को 21-7 ,21-2 से व पांचवीं वरीयता प्राप्त भरतपुर के भुवन सिंह ने बीकानेर के राहुल खत्री को 21 -19, 21- 12 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अन्य मैचों में तक्ष भाटी(चूरू) ने जयपुर दिनेश चौधरी (जयपुर) को 21-12, 21-16 से हराया।
लड़कों के अंडर-19 वर्ग में शीर्ष वरीय भीलवाड़ा के हर्ष ने बीकानेर के लविश मलिक को 21-10, 21 -5, दूसरी वरीयता प्राप्त गुरतेज सिंह (जयपुर) ने सनी जांगिड़ (जयपुर) को 21 -17, 21- 16 से व तीसरी वरीयता प्राप्त बीकानेर के भुवनेश ओझा ने प्रणव को 21-7, 21 -12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
लड़कियों के अंडर-19 एकल वर्ग में सौम्या भटनागर (जयपुर) ने कौसर (टोंक) को सीधे व गेमों में 21-8, 21-9 से शिकस्त दी। आयोजन सचिव मनोज दासोत के अनुसार सोमवार को एकल वर्ग के प्री क्वार्टर मुकाबले तथा युगल व मिश्रित युगल के मैच खेले जाएंगे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रथम शटल फेंककर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा, रिटायर्ड चीफ जस्टिस एनके जैन व राजपाल यादव भी उपस्थित थे।

Comment List