आरयूएफसी ने प्रतिभाशाली मिडफील्डर प्रांजल का अनुबंध बढ़ाया
मैंने भारत के कई बड़े क्लबों के लिए खेला
प्रतिष्ठित आई लीग के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडफील्डर प्रांजल भुमिज अब 2027 तक राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) के साथ जुड़े रहेंगे।
जयपुर। प्रतिष्ठित आई लीग के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडफील्डर प्रांजल भुमिज अब 2027 तक राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) के साथ जुड़े रहेंगे। आरयूएफसी ने असम के प्रतिभाशाली मिडफील्डर प्रांजल भुमिज के साथ अनुबंध को 2027 तक बढ़ाने की घोषणा की।
मुंबई सिटी एफसी, ओडिशा एफसी और पंजाब एफसी जैसे बड़े क्लबों का हिस्सा रह चुके भुमिज अब राजस्थान यूनाइटेड की दीर्घकालिक योजना का अहम हिस्सा बन गए हैं। 2024 में राजस्थान यूनाइटेड से जुड़ने के बाद से प्रांजल ने मिडफील्ड में अपनी ऊर्जा, अनुभव और बहुमुखी प्रतिभा से टीम को मजबूती प्रदान की है। उनकी तकनीकी क्षमता और खेल की समझ ने उन्हें टीम का एक अहम हिस्सा बना दिया है।
अपने करार के विस्तार के बाद प्रांजल भुमिज ने कहा कि मैंने भारत के कई बड़े क्लबों के लिए खेला है, लेकिन राजस्थान यूनाइटेड मेरे लिए घर जैसा महसूस होता है। यहां की सोच स्पष्ट है और माहौल विकास व एकता पर केंद्रित है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं और इस सीजन में ट्रॉफी को घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। वहीं आरयूएफसी के चेयरमैन कृष्णा कुमार टाक ने कहा कि प्रांजल का अनुबंध विस्तार हमारे इस विश्वास को दशार्ता है कि हमें प्रतिभाशाली और जुझारू भारतीय खिलाड़ियों की एक मजबूत कोर टीम बनानी है। वह एक लीडर हैं, फाइटर हैं और राजस्थान यूनाइटेड के मूल्यों को जीते हैं। हमें गर्व है कि वे हमारे साथ बने रहेंगे।

Comment List