दिल्ली को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन-शुभमन ने मचाया धमाल, गुजरात प्लेऑफ में पहुंची
आरसीबी ने भी अंतिम चार में जगह बनाई
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 60 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
नई दिल्ली। साई सुदर्शन (108) के शतक और कप्तान शुभमन गिल (93) के साथ ओपनिंग रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 60 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक)और पंजाब किंग्स (17 अंक) भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। अब चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है।
राहुल का शतक बेकार गया :
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के 205 रन बना मैच जीत प्लेऑफ में जगह बना ली।
जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य लेकर उतरी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद शेष रहते 215 रन बना 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Comment List